क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के राजनयिक ने कहा उनका देश आतंकियों की पनहगार नहीं, अमेरिका में लगे ठहाके और उड़ा मजाक

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में उस समय पाकिस्‍तान के एक राजनयिक को मजाक का सामना करना पड़ा जब उसने आतंकवाद का जिक्र किया। पाकिस्‍तान के राजनयिक एजाज अहमद चौधरी ने अमेरिका में यह कहकर अपना और अपने देश का मजाक उड़वा लिया कि उनका देश आतंकियों की सुरक्षित पनाहगार नहीं है।

पाकिस्‍तान के राजनयिक ने कहा उनका देश आतंकियों की पनहगार नहीं, अमेरिका में लगे ठहाके और उड़ा मजाक

पाकिस्‍तान की उड़ी खिल्‍ली

एजाज चौधरी अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में थे और यहां पर वह एक थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल्‍स साउथ एशिया सेंटर की ओर से आयोजित एक चर्चा में बोल रहे थे। यहां पर चौधरी ने जैसे ही इस बात से इनकार किया पाकिस्‍तान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगार है, पूरा हॉल हंसी के ठहाकों से गूंजने लगा। इस पर एजाज काफी चिढ़ गए और गुस्‍से में भर गए। उन्‍होंने दर्शकों से सवाल किया, 'इसमें हंसने की कौन सी बात है।' एजाज ने इस पर भी बहस की कि मुल्‍ला उमर कभी पाकिस्‍तान में था नहीं और वह कभी भी अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान आया ही नहीं है।

अमेरिका के पास हैं सारे सुबूत

अफगानिस्तान, इराक और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के रूप में काम कर चुके पूर्व अमेरिकी राजनयिक जाल्मे खलीलजाद ने कहा कि सच्चाई इससे अलग है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पाकिस्तान में मुल्ला उमर की मौजूदगी के पुख्ता सबूत हैं। अमेरिका के पास इस बात के पूरे सुबूत हैं कि मुल्‍ला उमर वहां कहां रहा, कहां गया और कराची के कौन से अस्‍पताल में गया ऐसे कई सुबूत हैं। खलीलजाद ने कहा कि लंबे समय तक यह भी कहा जा रहा था कि ओसामा बिन लादेन कभी अफगानिस्तान से बाहर नहीं गया। उन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति पर क्षेत्रीय दृष्टिकोणों के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा, 'इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं हैं कि जब हक्कानी नेटवर्क पर ऑपरेशन चल रहा था, तब उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था।

Comments
English summary
Aizaz Ahmad Chaudhary was laughed in US on his 'no terror sanctuaries in Pakistan' comment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X