क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवाद के बाद बयान से पलटे अफरीदी बोले, कश्मीर पाकिस्तान का है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने जिस तरह से कश्मीर को लेकर अपना बयान दिया था, उसके बाद वह हर तरफ चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया पर उनके बयान का फुटेज काफी तेजी से वायरल हुआ था। लेकिन पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी को अपने बयान के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद आखिरकार अफरीदी ने अपने बयान पर सफाई दी है।

मेरे बयान को अधूर दिखाया गया

मेरे बयान को अधूर दिखाया गया

शाहिद अफरीदी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का फुटेज जो साझा किया जा रहा है वह अधूरा है और उसे सही परिपेक्ष्य में नहीं पेश किया गया है। जो वीडियो वीडियो साझा किया गया है उसमे मैं मैने पहले जो कहा है वह नहीं दिखाया गया है। अफरीदी ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अभी सुलझा नहीं है और यहां भारत का कब्जा है, जहां भारत लोगों पर काफी अत्याचार कर रहा है। ट्वीट में अफरीदी ने कहा कि कश्मीर बर्बर भारत के कब्जे में है।

बयान पर दी सफाई

बयान पर दी सफाई

अफरीदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे को यूएन के रिजोल्यूशन के आधार पर सुलझाना चाहिए। मैं और पूरा पाकिस्तान कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है। आपको बता दें कि इससे पहले अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर को मांगना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उससे पाकिस्तान के चार प्रांत तो ठीक से संभल नहीं रहे हैं। उन्होंने यह बयान प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान दिया था।

इसे भी पढ़ें- Video: रूस के अंकल स्‍क्रूज जिन्‍होंने चिल्‍लर से भरे बाथटब को देकर खरीदा iPhone XS

क्या कहा था अफरीदी ने

क्या कहा था अफरीदी ने

अफरीदी ने कहा था कि 'पाकिस्‍तान को नहीं चाहिए कश्‍मीर, पाकिस्‍तान तो अपने चार प्रांत भी ठीक से नहीं संभाल पाता है।' उन्होंने कहा कि कश्‍मीर में लोगों के साथ जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए। पाकिस्‍तान को कश्‍मीर की जरूरत नहीं है। न भारत को कश्‍मीर दीजिए बल्कि कश्‍मीर को एक अलग देश बना दीजिए। वहां लोग मर रहे हैं और लोगों को अब नहीं मरना चाहिए। मानवता को जिंदा रहने दीजिए क्‍यों‍कि लोगों को मरता देख काफी तकलीफ होती है।

Comments
English summary
After criticism Shahid Afridi clarified his statement says Kashmir belongs to Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X