क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर पाकिस्‍तानी न्‍यूज एंकर से भिड़े अदनान सामी, जानिए क्‍या है मामला

Google Oneindia News

मुंबई। सिंगर अदनान सामी और पाकिस्‍तानी एंकर आमिर लियाकत के बीच विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वजह से ट्विटर पर काफी तीखी बहस हुई है। दोनों की ट्विटर पर हुई यह बहस इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। आमिर लियाकत ने दरअसल एक पाकिस्‍तानी युवक की ट्वीट को री-ट्वीट किया था जिसमें यह पूछा गया था कि इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ऑफिसर अभिनंदन को पाकिस्‍तान की चाय कैसी लगी थी। दोनों इस बात पर ही बहस करते रहे कि अभिनंदन ने मिग-21 से पाकिस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को गिराया था या नहीं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के पूर्व उच्‍चायुक्‍त बासित पॉर्न स्‍टार जॉनी सिन्‍स को समझ बैठे कश्‍मीर का पत्‍थरबाजयह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान के पूर्व उच्‍चायुक्‍त बासित पॉर्न स्‍टार जॉनी सिन्‍स को समझ बैठे कश्‍मीर का पत्‍थरबाज

बुरी तरह से ट्रोल हुए पाक एंकर

बुरी तरह से ट्रोल हुए पाक एंकर

अदनान ने ट्वीट किया, 'हां वह गए थे और उन्‍होंने एक कप चाय पी और वापस आ गए, वीर चक्र हासिल किया-कूल।' आमिर लियाकत ने इसका जवाब दिया और लिखा, 'हां अभिनंदन गिर गए थे और उन्‍होंने अपनी पहचान और अपनी पूर्वजों की कब्र पर थूकने का काम किया था। उन्‍होंने एक धोखे वाली चाय पी और पाकिस्‍तान से नफरत हासिल की। मूर्ख।'आमिर लियाकत हुसैन के इस ट्वीट के बाद अदनान और कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कमेंट में उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई।

 क्‍या बोले अदनान

क्‍या बोले अदनान

बात यहीं पर नहीं रुकी और अदनान ने फिर से ट्वीट किया। इस बार अदनान ने लिखा, 'सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, मैं पाकिस्तानी आवाम के खिलाफ नहीं हूं। मैं उन सभी से प्यार करता हूं और उनकी इज्जत करता हूं, जो मुझे प्यार करते हैं, इसलिए मैं पाकिस्तान के लोगों को भी प्यार करता हूं। मैं आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हूं, जो दोनों पड़ोसियों के बीच जंग के लिए उकसाती है। इन्होंने पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता और लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।' अदनान सामी इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए।

अदनान के पिता ने भारत के खिलाफ जंग में लिया हिस्‍सा

अदनान के पिता ने भारत के खिलाफ जंग में लिया हिस्‍सा

अदनान सामी का जन्‍म 15 अगस्‍त 1971 को लंदन में हुआ था। मूल रूप से पश्‍तून अदनान के पिता अरशद सामी खान, पाकिस्‍तान एयरफोर्स के ऑफिसर थे और उन्‍होंने 71 की जंग में हिस्‍सा लिया था। एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद पिता अरशद पाकिस्‍तान के ऐसे ब्‍यूरोक्रेट बने जिन्‍होंने 14 देशों में बतौर राजदूत अपनी सेवाएं दी। अदनान के दादा जनरल अहमद जान अफगानिस्‍तान के राजा अब्‍दुर रहमान खान के सलाहकार थे।

जब देश के हीरो बन गए थे अभिनंदन

जब देश के हीरो बन गए थे अभिनंदन

अभिनंदन ने 26 फरवरी के अगले दिन 27 फरवरी को जम्‍मू कश्मीर में हुई डॉग फाइट में अपने मिग-21 से पा‍किस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन मात्र 90 सेकेंड्स में एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ 16 को ढेर किया। हालांकि उनका जेट भी क्रैश हो गया था और इसके बाद वह पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। विशेषज्ञों ने अभिनंदन को ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला पायलट बताया था।

Comments
English summary
Adnan Sami has heated argument with a Pakistanti anchor Aamir Liaquat on IAF officer Abhinandan Varthaman over tea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X