क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रावलपिंडी जेल में अपने खर्चे पर टीवी और एसी वाली कोठरी में रह रहे हैं नवाज और बेटी मरियम

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है। दोनों ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लैस इस जेल की क्‍लास बी कोठरी में पहली रात गुजारी। शनिवार को पाकिस्‍तान की मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया।

Google Oneindia News

रावलपिंडी। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ को रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है। दोनों ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लैस इस जेल की क्‍लास बी कोठरी में पहली रात गुजारी। शनिवार को पाकिस्‍तान की मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया। पाकिस्‍तान में बी क्‍लास कैदियों को आम कैदियों की तुलना
में कई सुविधाएं दी जाती हैं। उन्‍हें एसी से लेकर टीवी की सुविधाएं तक उनके खर्चे पर मुहैया कराया जाता है।

किन कैदियों को मिली है ऐसी सेल

किन कैदियों को मिली है ऐसी सेल

पाकिस्‍तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन कैदियों का सामाजिक स्‍तर, शिक्षा या फिर आदतें बाकी कैदियों से अलग होती हैं, उन्‍हें बी क्‍लास सेल देने पर विचार किया जाता है। लेकिन पाकिस्‍तान सरकार के आदेश के बाद नियमित कैदियों को भी इस तरह का सुविधा मिल सकती है। आमतौर पर ए या फिर बी क्‍लास के कैदी पढ़े-लिचो होते हैं और वे बाकी अशिक्षित कैदियों को पढ़ाने-लिखाने का काम करते हैं, जो सी श्रेणी में आते हैं। उन्‍हें कोई कड़ी मेहनत नहीं करनी होती है और बी क्‍लास के कैदी ऐसा काम करते हैं जो फायदे वाला होता है। इसे ही उनकी कड़ी सजा कहा जाता है।

खुद उठाते हैं खर्च

खुद उठाते हैं खर्च

ए और बी क्‍लास के कैदियों का कमरा साधारणतौर पर पलंग, एक कुर्सी, चाय की केतली जैसी चीजों से लैस होता है। अगर सेल में लाइट नहीं होती है तो फिर एक लालटेन भी उन्‍हें दी जाती है। इसके अलावा अलमारी, धोने और सफाई का बाकी सामान भी उन्‍हें दिया जाता है। ए और बी क्‍लास के कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे टीवी, एसी, फ्रिज और अखबार का खर्चा कैदी ही अदा करते हैं लेकिन जेल विभाग की मंजूरी मिलने के बाद।

स्‍पेशल एयरक्राफ्ट से पहुंचे थे इस्‍लामाबाद

स्‍पेशल एयरक्राफ्ट से पहुंचे थे इस्‍लामाबाद

68 वर्षीय शरीफ और 44 वर्षीय मरियम को लाहौर एयरपोर्ट पर लंदन में लग्‍जरी फ्लैट की खरीद के सिलसिले में कोर्ट ने पिछले दिनों सजा सुनाई है। लाहौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोनों को एक स्‍पेशल एयरक्राफ्ट से इस्‍लामाबाद लेकर जाया गया था। यहां से उन्‍हें हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मियों और पुलिस काफिले के साए में रावलपिंडी ले जाया गया। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शरीफ को इस्‍लामाबाद स्थित किसी रेस्‍ट हाउस में शिफ्ट किया जा सकता है जिसे उप-जेल में तब्‍दील कर दिया जाएगा।

Comments
English summary
AC, Television and more: Sharifs get class 'B' cells In Pak Jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X