क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर पाकिस्‍तान ने किया 60 देशों के समर्थन का दावा

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के विदेश विभाग की ओर से दावा किया गया है कि यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल यूएनएचआरसी) में जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर जो बयान दिया गया था, उसे दुनिया के 60 देशों का समर्थन हासिल है। मंगलवार को पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएनएचआरसी में जम्‍मू कश्‍मीर का मसला उठाया था और उन्‍होंने यहां पर दावा किया था कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से भारत की तरफ से मानवाधिकार हनन हो रहा है।

jammu-kashmir-150.jpg

नाम बताने से पाक का इनकार

विदेश विभाग की ओर से इसकी वेबसाइट पर बयान जारी किया गया है। पाकिस्‍तान ने हालांकि यह नहीं बताया है कि आखिर कौन से 60 देश हैं जो उसके बयान का समर्थन कर रहे हैं। जेनेवा में यूएनएचआरसी सत्र के दौरान पाक के प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि इन देशों की लिस्‍ट भारत को सौंप दी जाएगी लेकिन इस मामले से अवगत लोगों की मानें तो ऐसा कुछ अभी तक नहीं हुआ है। वहीं कुछ लोगों की मानें तो पाक का कहना है कि उसने ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक को-ऑपरेशन (आईओसी) के 57 देशों के अलावा करीबी साझेदार चीन का समर्थन हासिल है। वहीं दूसरी ओर ओआईसी के सदस्‍य देशों जैसे इंडोनेशिया ने इस पूरे मसले से खुद को उस समय अलग कर लिया जब भारतीय समकक्षों के साथ वार्ता हो रही थी। एक अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पाक ने अभी तक इस पर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है और इसका मतलब है कि कुछ नदारत है। पाकिस्‍तान ने निजी तौर पर देशों का समर्थन होने का दावा तो किया है लेकिन सार्वजनिक तौर पर अभी इस तक मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा है।

कश्‍मीर पर प्रस्‍ताव लाने की तैयारी में पाक

पाकिस्‍तान की तरफ से जेनेवा में कश्‍मीर पर एक प्रस्‍ताव लाने की कोशिशें हो रही हैं और भारत इस पर करीब से नजर रखे हुए है। भारत का मानना है कि पाक इस मामले पर ज्‍यादा समर्थन जुटाने की स्थिति में नहीं है। सूत्रों की मानें तो यूएनएचआरसी सदस्‍य जो मौजूद हैं उनका बहुमत होना चाहिए और साथ ही किसी भी प्रस्‍ताव पर बहस के लिए वोटिंग की जरूरत होती है। यूएनएचआरसी में 47 देश ऐसे हैं जो अफ्रीका, एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका से आते हैं। वहींयूएनएचआरसी सदस्‍य देशों में बस चीन और पाकिस्‍तान की ओर से ही कश्‍मीर का जिक्र किया गया है, बाकी देशों की ओर से कश्‍मीर मुद्दे का जरा भी जिक्र नहीं हुआ है। इससे भारत की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Comments
English summary
countries backing Pakistan on its Jammu Kashmir statement at UNHRC claims Foreign Office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X