क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बालाकोट के तीन माह बाद भी पाकिस्‍तान ने बॉर्डर पर तैनात रखे हैं टैंक्‍स और 300 सैनिक!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक को तीन माह होने वाले हैं। लेकिन इतने समय के बाद भी शायद पाकिस्‍तानी सेना की दहशत कम नहीं हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पा‍क सेना अभी तक बॉर्डर पर हाई अलर्ट की स्थिति में है। 300 जवानों और टैंकों की तैनाती इस बात की तरफ साफ इशारा करती है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाक सेना ने रणनीतिक तौर पर अहमियत रखने वाले शकरगढ़ सेक्‍टर में सैंकड़ों जवानों को तैनात रखा है। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से डे-एस्‍क्‍लेशन का प्रस्‍ताव भारत को दिया गया है।

pakistan-army

यह भी पढ़ें- फिर से मिग-21 के बेस पर विंग कमांडर अभिंनदन की पोस्टिंग यह भी पढ़ें- फिर से मिग-21 के बेस पर विंग कमांडर अभिंनदन की पोस्टिंग

पुलवामा के बाद बॉर्डर पर बढ़ा दी थी सेना

14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाक की सेना ने भारी संख्‍या में जवानों को बॉर्डर पर तैनात कर दिया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में पाक की ओर से कुछ जवानों को बॉर्डर से हटाया गया है। इसके बाद पाकिस्‍तान आर्मी की तीन अहम ब्रिगेड 124 आर्म्‍ड ब्रिगेड, 125 आर्म्‍ड ब्रिगेड के अलावा आठ और 15 डिविजन को अभी तक तैनात रखा गया है। पाकिस्‍तान की 39 कोर जिसे एक आर्म्‍ड ब्रिगेड का समर्थन हासिल है, वह भी बॉर्डर पर मौजूद है। सरकारी सूत्रों की मानें तो कुछ आक्रामक तत्‍वों को इंफ्रेंट्री यूनिट्स की ओर से मदद दी जा रही है। पाकिस्‍तान आर्मी ने अपनी पहली और दूसरी कोर को बॉर्डर पर नहीं भेजा है। सेना विशेषज्ञ शकरगढ़ सेक्‍टर में पाकिस्‍तान सेना की तैनाती को एक चुनौती मान रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा के तहत आने वाले बालाकोट में हवाई हमले किए थे। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों को निशाना बनाया गया था।

अभी तक बंद है एयरस्‍पेस भी

दूसरी ओर भारत से लगे एयरस्‍पेस को भी अभी तक पाकिस्‍तान ने बंद रखा है। पाकिस्‍तान के एक सिविल एविएशन ऑफिशियल ने कहा है कि भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस खोलने के अपने फैसले पर वह 15 मई को विचार करेगा। लेकिन एक सीनियर मिनिस्‍टर की ओर से दिए गए बयान में यह इशारा किया गया है कि एयरस्‍पेस खोलने का फैसला लोकसभा चुनावों के बाद ही लिया जाएगा। बालाकोट में हुई कार्रवाई के बाद से ही एयरस्‍पेस बंद है। पाकिस्‍तान ने 27 मार्च को सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्‍पेस खोल दिया था लेकिन नई दिल्‍ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर की तरफ जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस अभी बंद है। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान मंत्री फवाद चौधरी की मानें तो लोकसभा चुनावों तक इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। फवाद ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'भारत में जब तक चुनाव नहीं हो जाते हैं तब तक स्थिति ऐसी रहेगी। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्‍तान और भारत के रिश्‍ते चुनावों से पहले बेहतर होंगे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Its been more than 70 days since Balakot Strike happened but Pakistani army is still on high alert. It is being reported that 300 troops are still deployed along the border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X