क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में बालाकोट जैसे जैश के 9 कैंप्‍स सक्रिय, भारत ने कहा घुस कर मारेंगे हर आतंकी को

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 26 फरवरी को पाकिस्‍तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ओर से हुई एयर स्‍ट्राइक में यहां पर स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई। एक भारतीय अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाक में इस समय करीब 22 आतंकी कैंप्‍स सक्रिय हैं जिसमें से नौ कैंप्‍स जैश के हैं। अमेरिका में मौजूद इस भारतीय अधिकारी की ओर से यह वॉर्निंग भी दी गई है कि किसी भी तरह का आतंकी हमला होने पर भारत की तरफ से आगे भी बालाकोट जैसे एक्‍शन को अंजाम दिया जा सकता है। भारत अब किसी भी तरह की कार्रवाई से हिचकेगा नहीं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने किया 182 मदरसों पर नियंत्रण का दावायह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान ने किया 182 मदरसों पर नियंत्रण का दावा

पाकिस्‍तान आतंकवाद का केंद्र

पाकिस्‍तान आतंकवाद का केंद्र

26 फरवरी को बालाकोट में हुई एयर स्‍ट्राइक जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 350 आतंकी ढेर हुए हैं। साथ ही वे ट्रेनर्स भी मारे गए हैं जो 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद सुरक्षित जगह के लिए यहां पर आ गए थे। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। अमेरिका में भारतीय अधिकारी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्‍तान दुनिया में आतंकवाद का केंद्र बन गया है। इस देश को आतंकियों के खिलाफ विश्‍वसनीय कार्रवाई करने की जरूरत है।

आतंकवादियों पर नरम पाकिस्‍तान

आतंकवादियों पर नरम पाकिस्‍तान

अपना नाम न बताने की शर्त पर इस अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में पाक और यहां के नेतृत्‍व पर आरोप लगाया कि यह देश हमेशा से ही आतंकवाद पर लचीले रवैये से इनकार करता आया है। इस अधिकारी के मुताबिक पाक में इस समय 22 आतंकी कैंप्‍स संचालित हो रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी की मानें तो आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाया पाकिस्‍तान ने 26 फरवरी को हुई कार्रवाई के बाद तनाव को और बढ़ा दिया और युद्ध की स्थिति पैदा कर दी थी। इस अधिकारी के मुताबिक भारत ने इस स्थिति में बहुत हद तक संयम बरता था।

अब हर हमले की कीमत चुकाएगा पाक

अब हर हमले की कीमत चुकाएगा पाक

इस अधिकारी के मुताबिक अब जिम्‍मेदारी पाकिस्‍तान की है कि वह किस तरह से कार्रवाई करता है। अगर पाकिस्‍तान नहीं समझा तो फिर से भारत, बालाकोट जैसी कार्रवाई करने से नहीं डरेगा और पाक के अंदर मौजूद आतंकी अड्डो को तबाह करके रहेगा। वहीं अधिकारी ने पाक की ओर से आतंकी संगठनों पर होने वाली कार्रवाई को दिखावा करार दिया है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई कोई नहीं बात नहीं है और पहले भी पाक इस तरह के दावे कर चुका है। इस अधिकारी की मानें तो पुलवामा हमले के बाद भारत ने साफ कर दिया कि सीमा पार से होने वाले हर आतंकी हमले का जवाब भारत देगा और पड़ोसी मुल्‍क को हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।

27 फरवरी को पाक ने पैदा की युद्ध की स्थिति

27 फरवरी को पाक ने पैदा की युद्ध की स्थिति

भारत की ओर से हुई कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स जेट (पीएएफ) के 24 जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर तक आ गए थे। इनमें से एफ-16 से लेकर जेएफ-17 तक थे। इस घटना पर भारतीय अधिकारी ने कहा है कि भारत ने अमेरिका को वे सुबूत सौंप दिए हैं जिनसे पता चलता है कि पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का प्रयोग करके एंड यूजर एग्रीमेंट का उल्‍लंघन किया है। आईएएफ के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से एफ-16 को ढेर कर दिया था।

Comments
English summary
22 terrorist training camps, including 9 of JeM active in Pakistan, an Indian official has said this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X