नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा, डेढ़ मिनट में काट दिए एक कार के दो चालान

Google Oneindia News

नोएडा। देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद चालान काटने को लेकर आए दिन अजबगजब मामले सामने आ रहे हैं। कहीं पुलिस भैंसा बुग्गी का एमवी एक्ट में चालान काट रही है तो कहीं सीट बेल्ट ना लगाने पर बाइक का चालान। ऐसा ही एक मामला नोएडा में भी सामने आया है। यहां डेढ़ मिनट में ही एक कार का दो बार चालान कर दिया गया। पहला चालान 500 रुपए का काटा गया, जबकि दूसरा चालान 1000 रुपए का काटा गया। एक नियम तोड़ने के दो अलग अलग चालान काटे जाने से कार चालक भी हैरान है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मामला ग्रेटर नोएडा के परीचौक का है। बता दें कि राजेश कुमार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में ठेकेदार हैं। शनिवार को वह अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए परी चौक आए थे, उनके रिश्तेदार को अलीगढ़ जाना था। उन्होंने एनआरआई कट के पास अपनी कार रोकी और उसमें ही बैठकर बस का इंतजार करने लगे। इस दौरान करीब 5 से 6 मिनट तक उनकी कार रोड पर खड़ी रही। कुछ देर बाद वह अपने रिश्तेदार को वहीं पर उताकर कर चल दिए। करीब 15 मिनट बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि जिसमें कार सड़क पर खड़ी करने की बात कहते हुए उनका 500 रुपए का चालान किया गया।

डेढ़ मिनट में हुए दो चालान

डेढ़ मिनट में हुए दो चालान

यह मैसेज करीब एक बजकर 3 मिनट 26 सेकेंड पर आया। उन्होंने चालान की राशि पेटीएम से जमा कर दी। भुगतान के तीस मिनट पर दूसरा संदेश आया। इसमें भी परी चौक पर ही नो पार्किंग की बात लिखी थी। उसमें एक हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। दूसरे संदेश में चालान का समय एक बजकर चार मिनट 50 सेकंड लिखा था। राजेश कुमार का आरोप है कि डेढ़ मिनट के अंतराल में एक ही धारा में दो ई-चालान हुए हैं।

क्या कहा पुलिस ने

क्या कहा पुलिस ने

जिसके बाद राजेश कुमार ने सोमवार को बीटा-2 कोतवाली में शिकायत की है। वहीं, इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम सिंह का कहना है कि एक ही जगह गाड़ी खड़ी होने पर अलग-अलग पुलिसकर्मी ने संवादहीनता होने के चलते चालान कर दिए होंगे। अगर एक ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डेढ़ मिनट के अंतराल में चालान किया है तो वह गलत है। दूसरा चालान निरस्त कर दिया जाएगा।

Recommended Video

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने चालान के लिए रोका तो लड़की का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

ये भी पढ़ें:- पति के मोबाइल पर आया मैसेज-पार्किंग में मिलना, पत्नी ने एक्टिवा से पीछा कर सिखाया सबकये भी पढ़ें:- पति के मोबाइल पर आया मैसेज-पार्किंग में मिलना, पत्नी ने एक्टिवा से पीछा कर सिखाया सबक

Comments
English summary
Traffic police cut challan fined a man twice within a minute
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X