नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों के लिए किराया हुआ तय, जानिए

Google Oneindia News

Noida news, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन पर मेट्रो का सफर जल्द लोगों को मिलने लगेगा। शुक्रवार को एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में सफर के लिए किराया दर तय कर दिया गया। मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को टोकन नहीं मिलेगा बल्कि टोकन के स्थान पर क्यूआर कोड की पर्ची दी जाएगी। दिल्ली के डीएमआरसी की तर्ज पर यहां वन सिटी कॉर्ड प्रयोग करने वाले यात्रियों को किराये में थोड़ी राहत मिलेगी।

proposal for metro fare aqua line declared by nmrc

6 जोन में बंटा है किराया

शुक्रवार को बोर्ड बैठक की अध्यक्षता संजय मूर्ति अतरिक्त सचिव शहरी कार्य एवं आवासन मंत्रालय भारत सरकार ने की। बोर्ड बैठक में एनएमआरसी बोर्ड द्वारा पास की गई जिसमें किराया दर को 6 जोन में बांटा गया है। ग्रेटर नोएडा डिपो से एक स्टेशन तक जाने के लिए किराया 10 रुपये रखा गया है। यानि इस मेट्रो में न्यूनतम किराया 10 रुपये है जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये तय किया गया है। 50 रुपये देकर इस रूट के सभी 17 मेट्रो स्टेशन का सफर किया जा सकेगा। इन 17 मेट्रो स्टेशनों की दूरी 29.5 किलोमीटर है। किराया सूची में दो स्टेशन के लिए 15 रुपये, 3-6 स्टेशन के बीच 20 रुपये, 7-9 स्टेशनों तक 30 रुपये, 10-16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये तथा 17 एवं उससे अधिक स्टेशनों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

बताया गया कि यदि किसी यात्री को ग्रेटर नोएडा डिपो से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन आना है तो उसे 50 रुपए खर्च करने होंगे। यह किराया डीएमआरसी के किराए से कम बताया गया है। स्मार्ट कार्ड यानि वन सिटी वन कार्ड का प्रयोग करने पर एक्वा लाइन में कम से कम 1 रुपया और अधिकतम 5 रूपये की छूट दी जाएगी।

proposal for metro fare aqua line declared by nmrc

शुरू में डीएमआरसी करेगी संचालन

अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के तहत डीएमआरसी ही एक साल तक एक्वा लाइन का संचालन व संरक्षण का कार्य करेगी। शुक्रवार को डीएमआरससी द्वारा इसके लिए बोर्ड के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। जिसमें दिखाया गया कि पूरे कॉरिडोर के सभी मेट्रो स्टेशन अब परिचालन के लिए तैयार है।

Comments
English summary
proposal for metro fare aqua line declared by nmrc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X