नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमल शर्मा मर्डर केस : ये फेमस यूट्यूबर निकला कातिल, प्रेमिका को पाने के लिए की उसके भाई की हत्या

Google Oneindia News

नोएडा। नोएडा के निठारी में रहने वाले 26 वर्षीय कमल शर्मा की बीते 28 अक्टूबर को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह आफिस से घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी फेमस यूट्यूबर है, जो अपने बाइक से स्टंट के वीडियोज यूट्यूब पर डालता है। यूट्यूब पर उसके 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर हैं।

Recommended Video

कमल शर्मा मर्डर केस : ये फेमस यूट्यूबर निकला कातिल, प्रेमिका को पाने के लिए की उसके भाई की हत्या
निजामुल का कमल की बहन से था प्रेम संबंध

निजामुल का कमल की बहन से था प्रेम संबंध

दरअसल, यूट्यूबर निजामुल खान का निठारी के सेक्टर 31 में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की भनक युवती के भाई कमल शर्मा को हुई तो उसने युवती का मोबाइल छीन लिया। कमल ने निजामुल की भी पिटाई कर दी थी। इसके बाद से ही निजामुल ने कमल को जान से मारने का फैसला ले लिया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात सेक्टर-31 निठारी के रहने वाले 26 वर्षीय कमल शर्मा को इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाली एलिवेटेड रोड से उतरते समय कमर में गोली मारी गई थी। वह ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी बाइक पर घर जा रहा था।

प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था युवती का भाई

प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था युवती का भाई

लव कुमार ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने सेक्टर 53 निवासी एक यूट्यूबर निज़ामुल, सेक्टर 20 निवासी अमित गुप्ता और ब्रह्मपुरी दिल्ली के रहने वाले सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, एक पिस्तौल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त निजामुल का कमल की बहन के साथ प्रेम संबंध था। कमल उसकी बहन को उससे बात करने से रोकता था। इस वजह से निजामुल ने कमल की हत्या की साजिश रची। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि निजामुल और कमल की छोटी बहन 2017 से रिलेशन में थी। दोनों 2014 में सुमित के घर पर मिले थे। पुलिस ने मामले में कमल की बहन की भूमिका की भी जांच कर रही है।

मिलियन में आते हैं वीडियो व्यूज

मिलियन में आते हैं वीडियो व्यूज

अतिरिक्त डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि निज़ामुल के यूट्यूब पर 9 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। आरोपी यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाइक स्टंट वीडियो डालते हैं।उनके एक वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। दो हफ्ते पहले, आरोपी ने यूट्यूब पर पर "मेल बाइक वर्सेस फीमेल बाइकर" नाम का एक वीडियो अपलोड किया, जिसे 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं। निजामुल ने इस मामले के अन्य दो अभियुक्तों सुमित और अमित को भी स्टंट सिखाने का लालच दिया। यूट्यूब के अलावा, निज़ामुल के फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाखों फॉलोवर्स हैं।

वीडियोज से होती है 70 से 80 हजार रुपए प्रति माह कमाई

वीडियोज से होती है 70 से 80 हजार रुपए प्रति माह कमाई


निज़ामुल यूट्यूब पर अपने वीडियो के माध्यम से प्रति माह 70 से 80 हजार रुपए कमाता है। वह कुछ पैसे सुमित को भी देता था, जिसकी वजह से सुमित ने उसका साथ दिया। इस बीच अमित ड्रग्स के लिए निज़ामुल से पैसे उधार लेता था। निज़ामुल और अमित कुछ साल पहले निठारी में एक साथ रहते थे।

ग्रेटर नोएडा: IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 बुकी गिरफ्तार, सरगना 'दाऊद' फरारग्रेटर नोएडा: IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 बुकी गिरफ्तार, सरगना 'दाऊद' फरार

Comments
English summary
Popular YouTuber nizamul khan arrested for killing girlfriend brother in noida
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X