नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाइक बोट का CEO गिरफ्तार, पांच हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

Google Oneindia News

नोएडा। लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाली बाइक बोट कंपनी के सीईओ को नोएडा पुलिस की एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2018 से गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी का सीईओ था और कंपनी का कामकाज देख रहा था। इसके खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार था। एसआईटी ने मंगलवार को सेक्टर-49 के पास से इसे दबोच लिया।

क्या है मामला

क्या है मामला

नोएडा आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के प्रभारी शीलेश यादव की मानें तो तरूण शर्मा दिल्ली के विकास नगर का रहने वाला है। पुणे से एमबीए करने बाद उसने आईटी जैक्स ग्लोबल कंपनी बनाई थी, लेकिन बाद में उसकी यह कंपनी बंद हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने कई अन्य कंपनियों में काम किया। वर्ष 2018 में तरूण शर्मा संजय भाटी की कंपनी गर्वित लिमिटेड के साथ जुड़ कर कंपनी का सीईओ बन गया। पुलिस के मुताबिक बाइक बोट कंपनी का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आरोपी सीईओ तरूण शर्मा फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

क्या है बाइक बोट का फर्जीवाड़ा

क्या है बाइक बोट का फर्जीवाड़ा

बता दें कि बाइक बोट स्कीम के तहत कंपनी ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर लोगों से पैसे निवेश कराये थे। एक निवेशक से कंपनी 62100 रूपये लेती थी और इसके बदले 6765 रूपये एक साल तक प्रति माह देने की बात कहीं थी। लेकिन कुछ दिन ही लोगों के पैसे देने के बाद कंपनी ने लोगों के पैसे देने बंद कर दिये थे। जिसके बाद निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। शिकायत के बाद ही यह फर्जीवाड़ा सामने आया था।

अब तक दस हुए गिरफ्तार

अब तक दस हुए गिरफ्तार

बाइक बोट कंपनी के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद सीईओ की दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के एमडी, सात डायरेक्टर व एक अन्य कर्मचारी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस संबंध में एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण का कहना है कि आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा की एसआईटी ने करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वाली बाइक बोट कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

<strong>ये भी पढ़ें:- उन्नाव केस: कुलदीप सेंगर को झटका, पीड़िता के पिता की हत्या और झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोप तय</strong>ये भी पढ़ें:- उन्नाव केस: कुलदीप सेंगर को झटका, पीड़िता के पिता की हत्या और झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोप तय

Comments
English summary
police arrested CEO in bike bot scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X