नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा: हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए उड़ाया गया ड्रोन, सोसायटी के अंदर जाते ही हुआ लापता

Google Oneindia News

नोएडा। नोएडा में पुलिस पिछले करीब 5 दिनों से एक ड्रोन को तलाशने में जुटी है। दरअसल, नोएडा में कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। एक सोसाएटी की निगरानी में लगाया गया ड्रोन अचानक लापता हो गया। अब ड्रोन की तलाश में दूसरे ड्रोन लगाए गए हैं। ​जानकारी के मुताबिक, अभी तक ड्रोन का कुछ पता नहीं चल सका है। नाम उजागर ना करने की शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने ड्रोन के खोने और अभी तक न मिलने की बात की पुष्टि की है।

noida police drone monitoring corona hotspot goes missing

सोसायटी में अचानक लापता हुआ ड्रोन

देशभर में लॉकडाउन जारी है। 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट घोषित कर इलाके सील किए हैं। नोएडा में भी पहले 22 और अब 27 इलाके सील किए जा चुके हैं।नोएडा सेक्टर-75 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी भी 'हॉटस्पॉट' में है। करीब पांच दिन पहले सेक्टर-49 थाना पुलिस ने इस सोसायटी के अंदर निगरानी के लिए ड्रोन की डिमांड की थी। पुलिस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी से ड्रोन किराए पर लेकर निगरानी पर लगा दिया। इसके बाद भी ड्रोन अचानक गायब हो गया। ड्रोन की लास्ट लोकेशन निमार्णाधीन इमारत सुपरटेक नार्थ आई के करीब थी।

ऑपरेटर से टूटा ड्रोन का संपर्क

नोएडा सेक्टर-49 थाना सूत्रों की मानें तो ड्रोन कंपनी ऑपरेटर ने ड्रोन की ऊंचाई करीब 130 मीटर लॉक करके उड़ान भरवाई। सोसायटी के अंदर का वीडियो दिख रहा था। कुछ देर तक ड्रोन से वीडियो मिलने के बाद ऑपरेटर का संपर्क ड्रोन से टूट गया। ड्रोन ऑपरेटर ने कई बार संपर्क जोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। आनन-फानन में पुलिस और ड्रोन ऑपरेटर कंपनी ने दूसरे ड्रोन को उड़ाकर खोए हुए ड्रोन की घंटों तलाश की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। ड्रोन को लापता हुए करीब 5 दिन बीत गए हैं। पुलिस दूसरे ड्रोन की मदद से लगातार उसकी तलाश की कर रही है। फिलहाल पांच दिन से नोएडा पुलिस इस खोये हुए ड्रोन को लेकर परेशान है। संभावित इलाकों में कई अन्य ड्रोन भी गायब ड्रोन की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं।

नोएडा के DM सुहास एलवाई ने 7 नए हॉटस्पॉट किए घोषित, देखें कौन-कौन से इलाके रहेंगे सीलनोएडा के DM सुहास एलवाई ने 7 नए हॉटस्पॉट किए घोषित, देखें कौन-कौन से इलाके रहेंगे सील

Comments
English summary
noida police drone monitoring corona hotspot goes missing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X