नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निमोनिया इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का लेबल लगा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को पकड़ा

Google Oneindia News

नोएडा, मई 09: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं, नोएडा पुलिस ने जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी का भंडोफोड करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक मेरठ के सपा नेता और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भांजा मुशीर भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वो निमोनिया के इलाज में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन पर रेमडेसिविर का रैपर लगाकर बेचते थे।

Noida Police arrested seven people for selling fake Remdesivir injections

Recommended Video

Coronavirus:Fake Remdesivir बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 Arrest | Noida Police | वनइंडिया हिंदी

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सातों अभियुक्तों फोर्टिस अस्पताल के बाहर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने आए थे, जिन्हें सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए सातों आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाइयां बरामद की गई। बताया कि ये सातों आरोपी मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं।

निमोनिया की दवा पर रेमडेसिविर का लेबर लगा कर बेच रहे थे
एडीसीपी ने बताया कि ये लोग निमोनिया में प्रयोग होने वाले एक इंजेक्शन के ऊपर रेमडेसिविर का रैपर लगाकर बेच रहे थे। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुबीन, सलमान खान, अजरुदीन, अब्दुल रहमान, दीपांशु उर्फ धर्मवीर और बंटी को शनिवार रात को कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग होने वाली दवाओं का कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 रेमडिसिवर इंजेक्शन, एक बिना लेबल का इंजेक्शन, 140 रैमडेसिविर इंजेक्शन के नकली रैपर, एक पैकेट में सफेद नशीला पदार्थ और अलग-अलग कंपनियों के इंजेक्शन, 245000 नगद, 10 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू और अन्य सामान बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें:- एंबुलेंस संचालक अब नोएडा में नहीं वसूल सकेंगे मनमाना किराया, DM ने जारी की नई रेट लिस्टये भी पढ़ें:- एंबुलेंस संचालक अब नोएडा में नहीं वसूल सकेंगे मनमाना किराया, DM ने जारी की नई रेट लिस्ट

40-45 हजार रुपए में बेचते थे एक इंजेक्शन
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक इंजेक्शन 40 से 45 हजार रुपए में बेच रहे थे। जबकि इसकी असली कीमत 3500 रुपए है। पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने के साथ सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420 और 470 भी लगाई गई है।

English summary
Noida Police arrested seven people for selling fake Remdesivir injections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X