नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी को NBW से राहत, SC में अब 13 मई को सुनवाई
नोएडा, 11 मई: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। रितु माहेश्वरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए सुनवाई टाल दी है। याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह के मुताबिक, मामले में सुनवाई किए बिना ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की ओर से जारी गैर-जमानती वारंट पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस नजीर की पीठ ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं करेगी। मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर शुक्रवार को उचित बेंच सुनवाई करेगा।

हाईकोर्ट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सरल श्रीवास्तव ने 5 मई को गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें पुलिस की सुरक्षा में 13 मई को अदालत में पेश किया जाए।
IAS Ritu Maheshwari : नोएडा अथॉरिटी की CEO ऋतु माहेश्वरी को क्यों हो सकती है जेल ?