नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस शख्स ने पुलिस को दी अपने अपहरण की झूठी सूचना, फिर पैरों में ठोक ली लोहे की कील

Google Oneindia News

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने अपने ही अपहरण का षड्यंत्र रचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो शख्स ने खुद के पैरों में कील ठोंक ली और हाथों पैरों को जंजीरों से जकड़ लिया। लोगों ने युवक को दादरी बाइपास पर तड़पते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पूछताछ की। पूछताछ में मामला कुछ और ही निकला।

क्या है मामला

क्या है मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी बाइपास पर सोमवार की रात एक शख्स घायल अवस्था में मिला था। वह जंजीरों में जकड़ा था, दोनों पैरों में कील ठोकी गई थी। आंख व मुंह पर पट्टी बंधी थी। आसपास के लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी। इलाज के बाद युवक की पहचान कन्नौज जिले के गुर सहायगंज निवासी अमीरुद्दीन के रुप में हुई। अमीरुद्दीन ने पुलिस पूछाताछ में बताया कि, उसका एक कंपनी के चेयरमैन से एक लाख 80 हजार रुपए को लेकर विवाद चल रहा है।

चैयरमैन पर लगाया आरोप

चैयरमैन पर लगाया आरोप

अमीरुद्दीन ने पुलिस को बताया की 22 तारीख को उसका अपहरण किया गया और कमरे में बंद रखा गया। यही नहीं बदमाश उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में इधर-उधर घुमाकर बादलपुर थाना क्षेत्र में बाईपास पर पैरो में जंजीर ताले से बांधकर, पैरों में कील ठोककर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुश्ताक अहमद उर्फ भुटटू चैयरमैन नगर पंचायत समधन गुरसहायगंज, जिला कन्नौज व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मोबाइल की हुई जांच तो खुलने लगीं साजिश की परतें

मोबाइल की हुई जांच तो खुलने लगीं साजिश की परतें

इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मामला कुछ और ही निकला। अमीरुद्दीन द्वारा दिए गए फोन नंबरों को चेक किया गया और इन नंबरों की सीडीआर मिली। पुलिस को जांच में पता चला कि, वह 21 व 22 अक्टूबर को अपनी प्रेमिका के साथ कानपुर के होटल में दो दिनों तक ठहरा था। 23 अक्टूबर को वह हैदराबाद चला गया। इस बीच वह सिम बदलकर घरवालों से भी संपर्क में था। हैदराबाद से दिल्ली आया और आनंद विहार से दादरी के लिए बस में बैठा।

खुद खरीदी जंजीर, ताला और कील

खुद खरीदी जंजीर, ताला और कील

पुलिस की मानें को अमीरुद्दीन ने आनन्द विहार बस स्टैंड पहुंचा और यहां से एक ताला, एक जंजीर, दो कील खरीदीं। इसके बाद अमीरुद्दीन बादलपुर गांव के पास बस से उतर गया और खुद अपने पैरों में कील ठोंक दी और जंजीरों से बांध लिया। इसके बाद उसने चेयरमैन को फंसाने के लिए उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया। एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि, अमीरुद्दीन ने खुद अपहरण की साजिश रची थी। लेकिन वह खुद फंस गया। पुलिस ने अमीरुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कन्नौज: झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, होमगार्ड जवान को पटक-पटक कर पीटाकन्नौज: झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, होमगार्ड जवान को पटक-पटक कर पीटा

Comments
English summary
Greater Noida police disclosed kidnapping case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X