नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ग्रेटर नोएडा: लड़की के बुलेट चलाने पर भड़के दबंग, पिता पर चलाई गोलियां

Google Oneindia News

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में लड़की का बुलेट चलाना दबंगों को रास नहीं आ रहा है। दरअसल, एक पिता ने अपनी बेटी को बुलेट चलाने के लिए दे दी। जिसके बाद दबंगों ने युवती को बुलेट चलाने से मना किया और उसके पिता को समझाने की कोशिश भी की। जब वह नहीं मानी तो उसके पिता के साथ मारपीट कर उसके ऊपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद युवती के पिता ने इसकी शिकायत जारचा थाना पुलिस से की है।

Girl threatened for riding a bike

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खटना गांव का है। गांव निवासी सुनील कुमार पेशे से किसान है। उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं। छोटी बेटी दादरी के एक कॉलेज में सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है। पढ़ाई के लिए वह बस से दादरी जाती थी। पिता की लाडली बेटी ने बस से कॉलेज जाने में परेशानी होने की बात कही। फिर पिता ने उसे नई बुलेट (रॉयल एनफील्ड) दिला दी। सुनील कुमार की मानें तो 31 अगस्त को वह रॉयल एनफील्ड बाइक पर दूध खरीदने के लिए स्थानीय बाजार गई थी।

सुनील कुमार ने बताया कि दुकान जाते समय गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका और बाइक नहीं चलाने के लिए कहा। जब उसने कारण पूछा तो आरोपियों ने कहा कि उन्हें लड़कियों का बाइक चलाना पसंद नहीं है। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। साथ ही दबंगों ने लड़की के पिता के ऊपर फायरिंग भी की। जिसके बाद लड़की के पिता सुनील कुमार ने जारचा थाने में पुलिस से शिकायत की।

जारचा के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला लड़की के बाइक चलाने का विरोध करने और परिवार को धमकी देने समेत अन्य कारणों को लेकर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमानित करना), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 352 (हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 425 (जबरन घर में घुसना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:- अगले 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी किसी का चालान, ये है वजहये भी पढ़ें:- अगले 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी किसी का चालान, ये है वजह

Comments
English summary
Girl threatened for riding a bike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X