UP Weather : हवाओं के साथ तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना, कई जगह उखड़े पेड़, जलभराव ने बढ़ाई दिक्कत
नोएडा, 23 मई: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सोमवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जगह-जगह पेड़ टूटने और जलभराव की वजह से काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।

यूपी के कई शहरों में तेज बारिश
सोमवार तड़के से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित यूपी के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। साथ ही धूल भरी आंधी चली थी। तेज बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने ट्वीट किया, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
दिल्ली में तेज हवा और बारिश ने गर्मी से दी राहत, कई जगह पर उखड़े पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित
#WATCH | Strong winds and rainfall lash different parts of Uttar Pradesh this morning. Visuals from Ghaziabad. pic.twitter.com/J3L8ws9qtB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
बहराइच में दीवार ढही, चार की मौत
यूपी के कई जिलों में रविवार की रात से ही मौसम बदलने लगा था। धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं पोल, टीनशेड, छप्पर गिर पड़े। बहराइच में खराब मौसम के दौरान दीवार ढहने से चार लोगों की मौत की भी खबर है। मुरादाबाद में भी तेज बारिश की वजह से कई जगह पेड़ टूट गए।