नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा में बाहर निकलने के पास के लिए इस मेल आईडी पर भेजें दस्तावेज, तभी मिलेगी अनुमति: CMO

Google Oneindia News

नोएडा। कोरोना वायरस महामारी के बीच गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने कहा कि हमें पास की हार्ड-कॉपी जारी न करने के आदेश मिले हैं। पास के लिए cmogbnr.mail.com पर मेल किया जा सकता है। यदि कागजात वैध हैं, तो हम पास जारी करेंगे। यदि अमान्य है, तो हम प्रेषक को सूचित करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों, COVID ड्यूटी पर पैरामेडिक्स और सरकार संस्थानों में काम करने वालों को पास देने की अनुमति है। यदि उनके दस्तावेज हमारे मापदंडों को पूरा करते हैं, तो हम उन्हें पास जारी करेंगे।

cmo Deepak Ohri says all doctors paramedics on covid duty are allowed to have passes

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि शुक्रवार को विभाग के पास विभिन्न जांच केंद्रों से 177 रिपोर्ट आई। इनमें 6 पॉजिटिव निकली, जबकि शेष 171 रिपोर्ट नेगेटिव मिली। कहा कि पॉजिटिव मरीजों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। पीड़ित दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है। बृहस्पतिवार को बुखार की शिकायत होने पर वह पत्नी के साथ शहर के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे। लक्षणों के आधार पर उन्हें अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उनकी प्राइवेट लैब से जांच कराई गई। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव तो पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव निकली।

अस्पताल के भी दस चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन पर रखा गया है। हालांकि अस्पताल में वार्ड की सुविधा मानक अनुरूप मिली, इसीलिए उसे सील नहीं किया गया। जबकि 5 नए मामले सेक्टर-8 स्थित झुग्गियों से है। इनमें संक्रमण का स्रोत सीजफायर को ही माना जा रहा है। सीजफायर से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 पर पहुंच गई है। जबकि जिले का आंकड़ा 109 हो गया है। बताया कि सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है। वहीं शुक्रवार को दो मरीजों को स्वास्थ्य होने पर छुट्टी दे दी गई।

वहीं, शुक्रवार को जिले में सीआरपीएफ के जवान समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पांच मरीजों में तो वायरस के संक्रमण का कारण सीजफायर कंपनी है। जबकि जवान कैसे संक्रमित हुए, यह रहस्य बना हुआ है। अब जिले में सीजफायर से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 61 पर पहुंच गया। वहीं जिले में कुल मरीजों की संख्या 106 हो गई है।

ये भी पढ़ें:- नोएडा के डीएम ने दी गुड न्यूज, पहली बार मरीज की संख्‍या से ज्‍यादा हुए ठीक होने वाले लोगये भी पढ़ें:- नोएडा के डीएम ने दी गुड न्यूज, पहली बार मरीज की संख्‍या से ज्‍यादा हुए ठीक होने वाले लोग

Comments
English summary
cmo Deepak Ohri says all doctors paramedics on covid duty are allowed to have passes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X