ग्रेटर नोएडा: पब्लिक स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना के पास लाल कुआं स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में दसवीं की एक छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। लड़की के परिजनों का आरोप है कि वह पिछले साल दसवीं में फेल हो गई थी। उसका स्कूल में रीएडमिशन कराया गया था। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि एडमिशन के बाद से ही स्कूल की प्रिंसिपल और कुछ टीचर उसको प्रताड़ित कर रही थी जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

छात्रा के फेल होने को लेकर गुरुवार की सुबह प्रिंसिपल ने पिता को भी स्कूल में बुलाया था। हलांकि उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया-बुझाया लेकिन उनके वहां से लौटते ही यह घटना हो गई। स्कूल प्रबंधन ने लड़की को क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बेहतर इलाज ना मिल पाने के कारण परिवार ने लड़की को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

लड़की के शरीर में काफी चोटें हैं। उसके शरीर पर घाव के निशान भी हैं। डॉक्टर का कहना है कि अभी भी हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है। छात्रा के पिता का आरोप है कि क्लास टीचर कहा करती थी कि फेल स्टूडेंट्स क्लास में नहीं आ सकती। पुलिस ने इस मामले में छात्रा का बयान दर्ज किया है।
