नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील हत्या का खुलासा, 3 करोड़ की ज्वैलरी के लिए घरेलू नौकरानी ने किया कत्ल

Google Oneindia News

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील कुलजीत कौर की हत्या और लूटपाट का नोएडा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला वकील की हत्या घरेलू नौकरानी ने अपने कथित पति और साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस पूछताछ में घरेलू नौकरानी ने बताया कि पुरानी नौकरानी ने महिला वकील के घर में 3 करोड़ की ज्वैलरी होने के जानकारी दी थी। इसके बाद नौकरानी और उसके कथित पति ने योजना बनाकर महिला वकील के यहां से ज्वैलरी लूटने की योजना बनाई थी।

नेपाल भाग गई मुख्य आरोपी

नेपाल भाग गई मुख्य आरोपी

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की साजिश थी कि नींद की गोलियां खिलाकर सभी सामान लूटकर भाग जाएंगे। मगर घटना वाली रात 1 जुलाई को जब नींद की काफी गोलियां देने के बाद भी वह बेहोश नहीं हुई थीं तब उन्होंने हाथ-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। नोएडा पुलिस ने इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपी महिला नौकरानी इस दौरान नेपाल भाग चुकी है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।

पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस घटना की साजिश महिला वकील कुलजीत कौर की पुरानी नौकरानी रीता, उसके पति ललित, नाबालिग बेटी और नौकर बनकर काम करने आए नेपाली युवक धनबहादुर उर्फ संजू शाही और धनबहादुर की कथित पत्नी मनीषा आदि ने मिलकर रची थी। इनमें से मनीषा को छोड़कर अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों को गुरुवार दोपहर चिल्ला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनके कब्जे से लूटी हुई ज्वैलरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कार की चाबी, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।

संजू शाही व मनीषा पति-पत्नी नहीं बल्कि दोस्त हैं

संजू शाही व मनीषा पति-पत्नी नहीं बल्कि दोस्त हैं

एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल नौकर-नौकरानी संजू शाही व मनीषा ने पति-पत्नी बताकर घटना से एक हफ्ते पहले ही काम शुरू किया था। हालांकि, दोनों पति-पत्नी नहीं हैं बल्कि दोस्त हैं। दोनों मूलरूप से नेपाल के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से देहव्यापार में लिप्त हैं। इनके साथ ही कपिल पंडित भी शामिल है। ये तीनों दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, हरियाणा व राजस्थान के होटलों में भी ग्राहकों के संपर्क कर कॉलगर्ल भेजते थे। रीता यहां घर की सफाई और खाना बनाती थी जबकि ललित भी साथ में रहकर माली का काम करता था। इसी दौरान इन्हें घर में करोड़ों की ज्वैलरी होने की जानकारी हुई थी। दोनों ने घटना से 4 महीने पहले ही काम छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:- अविवाहित बताकर दरोगा ने रचाई महिला सिपाही से शादी, पहली पत्नी का फोन आने पर खुला राजये भी पढ़ें:- अविवाहित बताकर दरोगा ने रचाई महिला सिपाही से शादी, पहली पत्नी का फोन आने पर खुला राज

Comments
English summary
5 accused arrested in supreme courts lawyer murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X