क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने दिया जोर का झटका,टेंशन में बिल्डर-होम बायर्स परेशान

यमुना एक्‍सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कड़ा फैसला लेते हुए 12 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्‍ट्स के बिल्डिंग प्‍लान कैंसल कर दिए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपने यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत बन रही 17 परियोजनाओं में पैसा लगाया है तो आपके लिए बुरी खबर है। यमुना एक्‍सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कड़ा फैसला लेते हुए 12 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्‍ट्स के बिल्डिंग प्‍लान कैंसल कर दिए हैं। इनमें जेपी ग्रुप के 7 प्रोजेक्‍ट, गौरसंस के 2 और अजनारा, ऑरिस ग्रुप और वीजीए डेवलपर्स के 1-1 प्रोजेक्‍ट शामिल हैं। इतना ही नहीं, अथॉरिटी इससे पहले भी जेपी एसोसिएटस के 5 प्रोजेक्‍ट कैंसल कर चुकी है। अथॉरिटी की इस कार्रवाई ने उन होम बायर्स को सकते में डाल दिया है, जिन्‍होंने इन प्रोजेक्‍ट्स में पैसा लगा रखा है।

यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने दिया जोर का झटका,टेंशन में बिल्डर-होम बॉयर्स परेशान

अथॉरिटी ने क्यों की कार्रवाई?
अथॉरिटी के सीइओ अरुण वीर सिंह के मुताबिक डेवलपर्स ने साल 2015-16 में अपने प्रोजेक्‍ट्स के मैप जमा कराए थे, लेकिन इन डेवलपर्स ने अथॉरिटी के ऑब्‍जेक्‍शन का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इसके चलते उनके नक्‍शे पास नहीं किए गए थे, बावजूद इसके डेवलपर्स ने इन प्रोजेक्‍ट्स के फ्लैट बेचने शुरू कर दिए। अब अथॉरिटी ने इन डेवलपर्स को नोटिस जारी कर कहा है कि वे इन प्रोजेक्‍ट्स के होम बायर्स की पूरी डिटेल प्रोवाइड कराएं। बिना क्लीयरेंस के डेवलपर्स फ्लैट्स बेचने की इजाजत नहीं है।

कहां पर है ये प्रोजेक्ट्स ?
जेपी एसोसिएट्स के सभी 12 प्रोजेक्‍ट्स यमुना एक्‍सप्रेस-वे से लगे सेक्‍टर-19, 25 और 22बी में हैं। वहीं गौरसंस का एक प्रोजेक्‍ट करीब 87756 वर्ग मीटर में फैला है। ये दोनों प्रोजेक्‍ट 250 एकड़ में प्रस्‍तावित यमुना सिटी मेगा टाउनशिप का हिस्‍सा हैं। वहीं वीजीए डेवलपर सेक्‍टर 25 में 20071 वर्ग मीटर जमीन पर अपार्टमेंट बना रहा है। वहीं ऑरिस ग्रुप द्वारा सेक्‍टर 22 डी में 819105 वर्ग मीटर और अजनारा द्वारा 85391 वर्ग मीटर एरिया में ग्रुप हाउसिंग रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट बनाया जा रहा है।

आगे क्या है रास्ता ?
बिल्डरों को नए सिरे से बिल्डिंग प्लान का नक्शा मंजूर करने के लिए आवदेन करना होगा. इनमें से कुछ बिल्डरों ने तो बुकिंग कर ली थी जबकि निर्माण कार्य नहीं हुआ था।

जेपी इंफ्राटेक को यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के बदले यूपी सरकार से हुए समझौते के तहत एक्सप्रेस वे के किनारे 500 हेक्टेयर जमीन आवंटित किया गया था.

Comments
English summary
yamuna-expressway-authority-cancelled-12-house-projects
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X