दो सगे भाई बने IPS अधिकारी? जानिए सलमान शेख व अतुल चौधरी की वायरल तस्वीर की सच्चाई
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा भी एक है। इसमें सफलता गिने-चुने अभ्यर्थियों को ही मिलती है। ऐसे में खबर मिले कि एक ही परिवार के दो सगे भाई आईपीएस बन गए तो चौंकना लाजिमी है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर इन दिनों एक ऐसी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि खाकी वर्दी पहने दिखाई दे रहे दोनों युवक सगे भाई हैं और ये आईपीएस अफसर बने हैं। फेसबुक पर "एक ही परिवार के दोनों सगे भाई IPS बने हैं। कितने लोग दिल से बधाई देंगे जय हिंद.." के कैप्शन के साथ पोस्ट की गई यह तस्वीर काफी पसंद व शेयर की जा रही है। दोनों को लोग खूब बधाइयां भी दे रहे हैं।
राजस्थान की ये 2 सगी बहनें एक साथ बनीं अफसर, पूरे गांव में जश्न का माहौल

खबर का दावा है झूठा
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) की पड़ताल में सामने आया कि तस्वीर में किया जा रहा दावा सही नहीं है। ये दोनों युवक अफसर तो बने हैं, मगर आईपीएस अधिकारी नहीं हैं। ना ही दोनों सगे भाई हैं। दोनों अलग अलग मजहब और परिवारों से हैं। आईपीएस की बजाय आईआरएस अधिकारी हैं।
देश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं हरियाणा की मुख्य सचिव

एक सलमान शेख तो दूसरे का नाम अतुल चौधरी
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर इंस्टाग्राम पर किसी सलमान शेख की प्रोफाइल पर 15 अगस्त को यह तस्वीर अपलोड मिली। सलमान ने तस्वीर में दिखाई दे रहे दूसरे शख्स आईआरएस अधिकरी अतुल चौधरी को भी टैग कर रखा था। ऐसे में सलमान की पोस्ट से पता चलता है कि वायरल तस्वीर में बाईं तरफ खड़ा युवक सलमान शेख व दाईं तरफ अतुल चौधरी हैं।
Abhishek Singh : प्यार में धोखा मिलने पर देना चाहते थे जान, IAS बनकर अब Dil Tod Ke के गाने में दिखे

2018 बैच के हैं आईआरएस अधिकारी
मीडिया से बातचीत में सलमान शेख ने बताया कि दो सगे भाई आईपीएस बनने के कैप्शन के साथ वायरल की जा रही जानकारी गलत है। तस्वीर सलमान व अतुल की है और दोनों आईपीएस नहीं बल्कि वर्ष 2018 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। फिलहाल शेख व चौधरी फरीदाबाद स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सलमान व अतुल सहयोगी होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं। सलमान महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं जबकि अतुल जम्मू से हैं।

इन्होंने बना दिया राजपूत भाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक और पोस्ट