क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो 4 बेटियां जो बनीं अपने पापा की 'बॉस', बेटी के ही अंडर में लगी ड्यूटी तो गर्व से किया सैल्यूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उस वक्त सीना गर्व से चौड़ा हो गया होगा जब एक पिता ने सामने खड़ी अफसर बेटी को सैल्यूट किया होगा। सैल्यूट की वजह बेटी का पद में पिता से सीनियर होना और बेटी के ही अंडर में पिता की ड्यूटी लगी होना था।

These 4 daughters became boss of their father CI Proudly salute To DSP

देश में कई बेटियां सरकारी नौकरी में अपने ही पापा की 'बॉस' बन चुकी हैं। ताजा मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति से सामने आया है। यहां पर आंध्र प्रदेश के पुलिस के इंस्पेक्टर पिता श्याम सुंदर का डीएसपी बेटी जेसी प्रशांति को सैल्यूट करने तस्वीर वायरल हो रही है।

Recommended Video

DSP बेटी को CI पिता ने सबके सामने सैल्यूट कर कहा-'नमस्ते मैडम', मिला यह जवाब तो फोटो हुई वायरल
डीएसपी बेटी को सीआई पिता का सैल्यूट

डीएसपी बेटी को सीआई पिता का सैल्यूट

हुआ यूं कि तीन जनवरी 2021 को तिरुपति में आंध्र प्रदेश पुलिस ड्यूटी मीट 2021 थी। कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश के गुंटूर दक्षिण (शहर) की डीएसपी जेसी प्रशांति भी तैनात थीं। वर्ष 2018 बैच की डीएसपी के अंडर में ही उनके पिता श्याम सुंदर की ड्यूटी लगी हुई थी। पिता ने जब अफसर बेटी को देखा तो उन्होंने गर्व से सैल्यूट कर नमस्ते मैडम कहा। श्याम सुंदर तिरुपति कल्याणी डेम पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सीआई के रूप में कार्यरत हैं। डीएसपी बेटी जेसी प्रशांति व सीआई पिता श्याम सुंदर की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रही है।

 जब एक ही थाने में लगी बाप-बेटी की ड्यूटी

जब एक ही थाने में लगी बाप-बेटी की ड्यूटी

यह वाक्या कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगाए जाने के दौरान का है। तब मूलरूप से यूपी के बलिया के रहने वाले अशरफ अली मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे रहे थे। वहीं, अशरफ अली की बेटी शाबेरा अंसारी बतौर प्रशिक्षु डीएसपी मध्य प्रदेश के सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य पुलिस थाना मझौली में प्रभारी के रूप में तैनात थीं। अशरफ अली किसी काम से बलिया आए थे। इंदौर डयूटी पर लौटते समय अशरफ अली बेटी से मिलने सीधी जिले पहुंच गए।

मझौली थाने में ही देने लगे ड्यूटी

मझौली थाने में ही देने लगे ड्यूटी

उसी दौरान लॉकडाउन घोषित हो गया। अशरफ अली सीधी जिले में ही फंस गए। इस पर मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय पुलिस थाना मझौली में ही उनकी ड्यूटी लगा थी। ऐसे में एसआई अशरफ अपनी ही बेटी शाबेरा अंसारी के अंडर में ड्यूटी देने लगे थे। पद में जूनियर होने के नाते पुलिस थाने में पिता बेटी को सैल्यूट मारते हैं और घर जाकर उनकी लाडली उन्हें खाना बनाकर खिलाती है।

DCP पिता ने किया एसपी बेटी को सैल्यूट

DCP पिता ने किया एसपी बेटी को सैल्यूट

आंध्र प्रदेश तिरुपति से डीएसपी जेसी प्रशांति व सीआई पिता श्याम सुंदर जैसी ही तस्वीर दो साल तेलंगाना से भी वायरल हो चुकी हैं। तब यहां डीसीपी पिता एआर उमामहेश्वरा शर्मा ने अपनी आईपीएस बेटी सिंधू शर्मा को सैल्यूट करते नजर आए थे। तेलंगाना राष्ट्र समिति की ओर से एक रैली का आयोजन किया था, जिसमें 32 साल से पुलिस में सेवाएं दे रहे एआर उमामहेश्वरा शर्मा की भी ड्यूटी लगी हुई थी। वहीं, उनकी बेटी आईपीएस सिंधू शर्मा भी तैनात थीं। पिता ने पद में जूनियर होने के कारण अपनी सीनियर अफसर बेटी को सैल्यूट किया था। सिंधू शर्मा ने छह साल पहले पुलिस सेवा ज्वाइन की थी।

 कोर्ट के चपरासी की बेटी बनी जज

कोर्ट के चपरासी की बेटी बनी जज

पिता के ही नक्शे कदम पर चलते हुए बेटी का कामयाबी में उनसे भी एक कदम आगे निकल जाने का मामला बिहार में भी सामने आ चुका है। यहां अर्चना कुमारी के पिता बिहार के सोनपुर रेलवे कोर्ट में चपरासी थे। बेटी अर्चना कुमारी 2018 में हुई 30वीं बिहार न्यायिक सेवक परीक्षा पास करके जज बन गई। अर्चना ने सामान्य श्रेणी में 227वां और ओबीसी कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की थी।

Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?

Comments
English summary
These 4 daughters became 'boss' of their father CI Proudly salute To DSP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X