क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में लैपटॉप बैग में हुआ संदिग्‍ध धमाका, 1 घायल को अस्‍पताल में करवाया गया भर्ती

दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में हुआ संदिग्‍ध धमाका, मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियां

Google Oneindia News

दिल्ली, 09 दिसंबर। दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार की सुबह एक रहस्‍यमय विस्‍फोट की सूचना सामने आई है। धमाके के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां भेजी गईं हैं।

Recommended Video

Rohini Court Explosion: Delhi की Rohini Court में धमाके बाद मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी
rohini

दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह एक रहस्यमय विस्फोट की सूचना मिली। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कोर्ट में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया। जिसकी पुष्टि डीसीपी प्रणव तायल ने बाद में की हालांकि सच्‍चाई बाद में कुछ और ही निकली।

पहले डीसीपी प्रणव तायल ने बताया रोहिणी कोर्ट में आज संदिग्ध विस्फोट लैपटॉप बैग में हुआ, जबकि अदालत की कार्यवाही चल रही थी। एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सुबह 10.40 बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारियों ने कहा कि अदालत में कार्यवाही को निलंबित कर दी गई है।अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अदालत की कार्यवाही को निलंबित कर दिया गया था और कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए थे।

हालांकि शुरू में यह माना गया था कि कोर्ट रूम 102 में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया था, दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक कम तीव्रता वाला बम विस्फोट था। मौके से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और टिफिन जैसी वस्तु बरामद की गई।

दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "रोहिणी कोर्ट परिसर में सुबह करीब 10.30 बजे एक लैपटॉप बैग में मामूली कम तीव्रता के विस्फोट की घटना हुई है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फोरेंसिक और एनएसजी की टीमें इसका निरीक्षण और जांच कर रही हैं।"

बागपत: पुलिस ने जलती चिता से महिला का शव निकलवा कर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा, जानें पूरा मामलाबागपत: पुलिस ने जलती चिता से महिला का शव निकलवा कर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा, जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल घटना की जांच कर रही है। विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था घटना स्थल पर पहुंची। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम को भी बुलाया गया।

Comments
English summary
Suspected explosion in Delhi's Rohini court, seven fire tenders reached the spot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X