क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Engineer Chaiwala : MNC में लाखों का पैकेज छोड़कर ठेले पर चाय बेचने लगा इंजीनियर, जानिए क्यों?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं नौकरी में कितने भी रुपए कमा लो। कितनी भी सुविधाएं पा लो, मगर सुकून नहीं है तो कुछ नहीं। कुछ लोग इसी सुकून की तलाश में नौकरियां बदलते रहते हैं। वहीं, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो सुकून पाने के लिए लाखों-करोड़ों की नौकरी छोड़कर वो काम करते हैं जिसे करने में दिल से खुशी मिलती है। ऐसी ही कहानी है कि इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जो मल्टीनेशनल कम्पनी की जॉब छोड़कर चाय वाला बन गया। एयर​ कंडीशनर ऑफिस में बैठकर कम्प्यूटर पर काम करने वाला यह शख्स आज सड़क किनारे ठेला लगाकर चाय बेच रहा है।

आईएएस अवनीश सरण ने शेयर की तस्वीर

आईएएस अवनीश सरण ने शेयर की तस्वीर

छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश सरण ने 30 अगस्त 2020 को अपने ट्विटर हैंडल पर 'इंजीनियर चायवाला' की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है। सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया इन्होंने कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। बस उसमें मजा आना चाहिए। बोले तो जॉब सेटिस्फेक्शन की बात हो रही है।

Vijay Singh Gurjar : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, कभी सुबह 4 बजे उठकर खेत में करते थे लावणीVijay Singh Gurjar : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, कभी सुबह 4 बजे उठकर खेत में करते थे लावणी

 इंजीनियर चायवाला का परिचय

इंजीनियर चायवाला का परिचय

इस शख्स ने खुद अपने ठेले पर अपना परिचय लिख रखा है। साथ ही बता रखा है कि चाय का ठेला खोलने का यह आइडिया कैसे और क्यों आया। ठेके पर लिखा है कि 'वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मैं कई नामी कंपनियों जैसे विप्रो, बिजनेस इंटेलिजेंस व ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूं। जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। हर रोज मेरी टेबल पर चाय आती थी पर मुझे कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं। मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला।'

देश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं हरियाणा की मुख्य सचिवदेश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं हरियाणा की मुख्य सचिव

 इम्यूनिटी वाली चाय भी

इम्यूनिटी वाली चाय भी

'इंजीनियर चायवाला' अपने ठेले पर तीन तरह की चाय के साथ-साथ पोहा भी बेचते हैं। ठेले पर लिखा है कि इम्यूनिटी चाय 8 रुपए, साउथ इंडियन कॉपी 15 रुपए, मसाला चाय 8 चाय और नागपुरी तर्री पोहा 12 रुपए।

जानिए कौन हैं यह IAS Monika Yadav जिसकी राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरलजानिए कौन हैं यह IAS Monika Yadav जिसकी राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरल

 सोशल मीडिया में वायरल हुआ 'इंजीनियर चायवाला'

सोशल मीडिया में वायरल हुआ 'इंजीनियर चायवाला'

छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश सरण की पोस्ट के बाद इंजीनियर चायवाला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दो दिन में खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 419 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साढ़े तीन हजार लोगों ने लाइक और 52 ने इस पर कमेंट किया है।

सरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसरसरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसर

चलो जूस कॉर्नर खोला जाए...

मैं भी अपनी बहन से कहती हूं कि चलो जूस कॉर्नर खोला जाए, मैंने तो नाम भी सोच लिया था। पर सुनने को राज़ी ही नहीं होती।
कभी जरूर।

मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

जहां चाहे वहां रहा हैं। आपने इंजीनियर होते हुए चाय बेचने को अपना व्यवसाय बनाए है और एक सफल व्यवसाई बनने पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

लगन और निष्ठा जरूरी

कोई भी धंधा छोटा नहीं होता बस आवश्यकता है। लगन और निष्ठा के साथ इसमें लगे रहने की।

नवनीत सिकेरा : मांगी हुई साइकिल पर बैठाकर परीक्षा दिलाने लाए थे पिता, फिर बेटा बना IPS अफसरनवनीत सिकेरा : मांगी हुई साइकिल पर बैठाकर परीक्षा दिलाने लाए थे पिता, फिर बेटा बना IPS अफसर

Comments
English summary
Software engineer turned engineer Chaiwala, IAS officer Avnish Saran shared story on Twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X