क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'IIT Bombay में क्यों घूमती है गाय?', पढ़ें सिमी करन को IAS बनाने वाले इस सवाल के 10 मजेदार जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस्पात नगरी भिलाई की सिमी करन 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गई है। सिमी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 31वीं रैंक हासिल की है। साक्षात्कार के दौरान सिमी करन से एक अजीब सवाल पूछा गया था, जिसका इन्होंने बेहद खूबसूरत जवाब देकर यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे मजेदार जवाब

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे मजेदार जवाब

सवाल था-'IIT Bombay में क्यों घूमती है गाय?' 4 अगस्त 2020 को यूपीएससी के नतीजे घोषित होने के बाद जब मीडिया से बातचीत में सिमी करन से इस सवाल और इसके जवाब का जिक्र किया तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग सिमी करन की कामयाबी के लिए उसको बधाई देने के साथ-साथ आईआईटी मुम्बई में गाय घुसने के अजीब सवाल के मजेदार जवाब भी दे रहे हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि इस सवाल के 10 मजेदार जवाब। फिर जानेंगे कि आखिर खुद सिमी करन क्या जवाब देकर आईआईएस बनने में सफल रही।

UPSC इंटरव्यू में सवाल-मुम्बई IIT में क्यों घूमती हैं गाय?, जानिए क्या रोचक जवाब देकर सिमी बनीं IASUPSC इंटरव्यू में सवाल-मुम्बई IIT में क्यों घूमती हैं गाय?, जानिए क्या रोचक जवाब देकर सिमी बनीं IAS

सिमी के चयन की एक फेसबुक पोस्ट पर आए कमेंट

सिमी के चयन की एक फेसबुक पोस्ट पर आए कमेंट

1. Abhishek Soni : इसका जवाब दरअसल यह होता कि आईआईटी मुंबई के कैंपस में बहुत ही हरियाली और खुला प्रदूषण रहित वातावरण होने के कारण एवं खाने के लिए पर्याप्त भोजन मिल जाता है। इस संस्थान, स्टूडेंट और स्टाफ के लोगों में गाय अपनापन देखती हुए अक्सर आईआईटी कैंपस और क्लासरूम में आ जाती है। 😃😃😃😃😃

2. Ummedsingh Chauhan : गोमाता पवित्र तथा स्वच्छ जगहों पर रहना पसन्द करती है। पवाई आईआईटी ज्ञान का भंडार है। इसलिए पवित्र पशु गोमाता पवित्र स्थान पर पसंद करती है।

3. Rajat Verma : 48 laws of power का एक फार्मूला इस्तेमाल किया बंदी ने। जिस सवाल का जवाब न मालूम हो उसका humourous जवाब देकर बात खतम कर देना। फिलहाल इसका सही जवाब ये है कि कैंपस की घास को काटने छांटने के बजाय गाय को घास चर लेने दिया जाता है। ऐसा ही सिस्टम गूगल के हेड क्वार्टर में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Read More : जानिए कौन हैं Aishwarya Sheoran, जो मॉडलिंग छोड़ पहले ही प्रयास में बन गई IASRead More : जानिए कौन हैं Aishwarya Sheoran, जो मॉडलिंग छोड़ पहले ही प्रयास में बन गई IAS

किसी नेता की होगी रिश्तेदार!

किसी नेता की होगी रिश्तेदार!

4. Monty Singh : जिस IIT के बाहर गाय घूम रही हैं। वहां BJP का शासन नहीं होगा, वरना अब तो सारी गाय गोशाला में है। 😉😉

5. Mufid Saiyad : इसका जवाब यह हो सकता है कि गाय किसी नेता की रिश्तेदार होगी और नेता के रिश्तेदार को तो कोई रोक नहीं सकता तो बस वह मजे ले रही है और घूम रही है।

6. भाविनसिंह चावडा : गाय के चारागाह पर गैर कानूनी कब्जा कर रखा है शहरों ने। सही जवाब यही है और यह कोर्ट का कहना है।

Pradeep Singh : पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले का बेटा बना आईएएस, कोचिंग के लिए बेचना पड़ा था घरPradeep Singh : पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले का बेटा बना आईएएस, कोचिंग के लिए बेचना पड़ा था घर

इस विषय पर भी अनुसंधान होना चाहिए

इस विषय पर भी अनुसंधान होना चाहिए

7. Amit Soni : वैसे इस विषय पर भी अनुसंधान होना चाहिए कि संस्थान में सांड आया है। क्योंकि आपके पास चार विकल्प हैं। 1. सांड अपने घर का रास्ता भूल है। 2. सांड अपनी सहभागिनी की तलाश में संस्थान में आया है। 3. सांड लाल कपड़े पहने हुए लोगों को देखकर संस्थान में घुस आया है क्योंकि सांड लाल कपड़ों को देखकर गुस्से से उत्तेजित हो जाता है। 4. सांड यह देखने के लिए आया है कि मनुष्य इस संस्थान में करते क्या हैं। 😊😊😊

8. Thakur Prince Raghav : मैं होता तो पुंज ल्योद की तरह गुस्से में आकर उठके आ जाता और बोलता कि उसका मन कहीं भी घूमे। तुझे क्या?

9. Surya Vikram Prasad Singh : मुंबई IIT में घूमनेवाली गाय ने IITian सिमी को IAS बना दिया !!👌🏾

10. Yogesh Pathania : इसका एक जवाब ये है कि गाय वहां तब घूमती है जब पेपर देने वाले आएंगे तो कामयाबी के लिए कुछ ना कुछ खिलाकर के पैर छूके मन्नत मांगेंगे।

UPSC Result 2019 : सरकारी स्कूल में पढ़कर पहले IPS अब IAS बने राजस्थान के अजय जैनUPSC Result 2019 : सरकारी स्कूल में पढ़कर पहले IPS अब IAS बने राजस्थान के अजय जैन

अब जानिए सिमी करन का जवाब

अब जानिए सिमी करन का जवाब

यूपीएससी परीक्षा में अक्सर उम्मीदवार को ऐसे अजीब सवाल इसलिए पूछे जाते हैं कि ताकि उम्मीदवार की तार्किक शक्ति, उलझन भरी स्थिति में उसकी सोच और समझ को परखा जा सके। मीडिया से बातचीत में सिमी ने बताया कि जब यूपीएससी इंटरव्यू में उससे पूछा गया कि भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान मुम्बई (आईआईटी) में गाय क्यों घूमती हैं? इसका कोई पुख्ता कारण तो था नहीं। इसलिए उसने जवाब दिया कि 'सर, ये गाय किस्मत वाली हैं, जो ऐसे घूमते घूमते आईआईटी मुम्बई में दाखिल हो जाती हैं, जबकि हमें यहां तक पहुंचने के लिए मुश्किल भरा एग्जाम पास करना पड़ता है।' सिमी का यह जवाब सुनकर इंटरव्यू पैनलिस्ट खुद को हंसने से रोक ना सके।

UPSC Result 2019 : राजस्थान की ये 2 सगी बहनें एक साथ बनीं अफसर, पूरे गांव में जश्न का माहौलUPSC Result 2019 : राजस्थान की ये 2 सगी बहनें एक साथ बनीं अफसर, पूरे गांव में जश्न का माहौल

ये भी जान लिजिए आखिर यह सवाल पूछा क्यों गया?

ये भी जान लिजिए आखिर यह सवाल पूछा क्यों गया?

सिमी करन को मुम्बई आईआईटी में गाय घूसने का सवाल पूछने के पीछे दो वजह हो सकती है। एक तो यह कि खुद सिमी ने आईआईटी मुम्बई से बीटेक किया है जबकि दूसरी वजह ये है कि पिछले साल जुलाई-सितम्बर 2019 में मुम्बई आईआईटी में चलती क्लास और हॉस्टल नंबर 3 के कमरे में गाय घुस गई थी। गाय ने कमरे में किताबे चबा डाली थी।

 सिमी करण आईएएस की जीवनी

सिमी करण आईएएस की जीवनी

16 दिसम्बर 1997 को जन्मी सिमी करन मूलरूप से ओडिशा के बालासोर जिले के गांव संतोषपुर की रहने वाली है। महज 22 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली सिमी ओडिशा की पहली महिला है। वर्तमान में सिमी करण अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहती हैं। इनके पिता डीएन करण भिलाई स्टील प्लांट में फाइनेंस डिपार्टमेंट के जीएम हैं। माता सुजाता करन डीपीएस दुर्ग में शिक्षिका हैं। सिमी ने वर्ष 2015 में 12वीं में सीबीएसई टॉप किया था।

Comments
English summary
Simi Karan IAS Biography in Hindi, Funny Comments on Her UPSC interview Question
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X