क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल कैबिनेट से क्यों निराश हैं सिख-पंजाबी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शक्ला)। अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में किसी सिख या पंजाबी को स्थान ना मिलने से सिख और पंजाबी समाज में निराशा का भाव है। एक दौर में दिल्ली में पंजाबी के बिना कैबिनेट बनने की कतई उम्मीद नहीं की जाती थी।

अरविंद केजरीवाल के साथ कल जो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, उनमें वैश्य, ब्राहमण, मुसलमान वगैरह तो हैं, पर सिख या पंजाबी कोई नहीं है। हालांकि आम आदमी पार्टी की टिकट पर कई सिख और पंजाबी विजयी हुए हैं।

कहां गए पंजाबी

एक दौर में मदनलाला खुराना, महेन्द्र सिंह साथी, अजय माकन,डा. अशोक वालिया,किरण वालिया जैसे दिग्गज दिल्ली सरकार में मंत्री होते थे। शाहदरा के व्यापारी मनोज सहगल ने कहा कि केजरीवाल को अपने मंत्रियों या स्पीकर या डिप्टी स्पीकर में से कोई पद सिख या पंजाबी समाज को देना चाहिए था। बहरहाल उनकी कैबिनेट के नए नामों से हम लोग निराश हैं।

सिखों की अनदेखी

पहले माना जा रहा था कि राजौरी गार्डन से चुने गए जरनैल सिंह को कैबिनेट में जगह मिल जाएगी। वे एक दौर में पत्रकार रहे हैं। पढ़े-लिखे हैं। जुझारू हैं। ईस्ट दिल्ली सिख समाज के प्रमुख अवतार सिंह ने कहा कि उन्हें कैबिनेट मंत्रियों के नाम देखकर हैरानी हुई है। केजरीवाल ने किसी सिख या पंजाबी को अपनी कैबिनेट में नहीं लिया। वे मानते हैं कि इससे कोई बहुत सकारात्मक संदेश नहीं जाएगा।

सिख थे स्पीकर

महत्वपूर्ण है कि नई सरकार के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर भी गैर-सिख और गैर-पंजाबी हैं। जबकि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के स्पीकर सिख थे। इस बीच, केजरीवाल के खासमखास मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के निकट सहयोगी सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अलावा पूर्ववर्ती आप सरकार में रह चुके सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती और गिरीश सोनी को इस बार कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है। इस बार जीतेंद्र तोमर (त्रिनगर), कपिल मिश्रा (करावल नगर), संदीप कुमार (सुल्तानपुरी माजरा) और आसिम अहमद खान (मटिया महल) को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है। ये चारों पहली बार विधायक बने हैं। ।

नया मंत्रिमंडल शनिवार को शपथ ग्रहण करेगा। सिसोदिया पूर्ववर्ती आप सरकार में दूसरे नंबर पर थे और उन्होंने शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं लोकनिर्माण विभाग जैसे अहम विभाग संभाले थे। पूर्ववर्ती आप सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले और दूसरी बार शकूर बस्ती से विधायक बने जैन को इस बार भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

रामनिवास गोयल (शाहदरा) को दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष और शालीमार बाग से जीत दर्ज करने वाली बंदना कुमारी को उपाध्यक्ष बनाया जा रहा है।

Comments
English summary
Sikhs-Punjabis of Delhi are feeling let down by Arvind Kejriwal. New Delhi government to take oath on Saturday. अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में किसी सिख या
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X