क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में दोबारा हुए चुनाव तो 'आप' को मिलेंगे कम वोट: सर्वे

Google Oneindia News

arvind kejriwal
नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले है। भाजपा के इंकार करने के बाद सरकार बनाने को लेकर आप में चिंतन कर रही है। माना जा रहा है कि पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल हर संभावाओं पर चिंतन करने के बाद ही सरकार बनाएंगे। उनपर कांग्रेस और भाजपा के हमले जारी है। आरोप लग रहे है कि उन्होंने जनता से झूठे वादें किए और उनका वोट हासिल किया। अब जब उन्हें लगा रहा है कि वो अपने वादों पर खड़े नहीं उतर पाएंगे तो वो सरकार बनाने से पीछे भाग रहे है।

कांग्रेस के बिना शर्त समर्थन की घोषणा ने आप की बुरी तरह घिर लिया है। केजरीवाल न तो हां कह पा रहे हैं और ना ही ना। उन्होंने कहा कि वो जनता की राय से सरकार बनाएंगे। इस बीच एबीपी और नीलसन सर्वे में ये बात सामने आई है कि अ गर दिल्ली में दोबारा चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी। इस सर्वे में जनता से राय मांगी गई थी कि कि क्या कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए? सर्वे में 80 फीसद लोगों ने हामी भरते हुए कहा है कि केजरीवाल को कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनानी चाहिए। वहीं, 19 फीसद लोगों का मानना है कि उन्हें कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाना चाहिए।

इस सर्वें में दिल्ली के 64 फीसद लोग दोबारा चुनाव के खिलाफ हैं। जबकि 33 फीसद लोगों का कहना है कि दोबारा चुनाव होने में कोई हर्ज नहीं है। जब लोगों से पूछा गया कि क्या वो दोबारा चुनाव होने पर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे? इस सवाल के जबाव में 64 फीसद लोगों ने आप के पक्ष में वोट दिए जबकि 28 फीसद उनके पक्ष में नहीं थे। खास बात ये है कि इसी तरह के एक सर्वे में 71 फीसद लोगों ने इस चुनाव में आप को वोट दिया था। लेकिन, आज की स्थिति में 64 फीसद लोग ही केजरीवाल को वोट देना चाहते हैं। इससे एक बात तो साबित होती है कि दिल्ली में 7 फीसदी लोगों का आप से भरोसा उठ गया है।

Comments
English summary

 
 74 per cent people, who expressed their opinion on survey, voted for AAP in the Assembly election held on December 4 in Delhi and only 64 per cent will re-elect AAP in re-election. It means that 10 per cent voters will reject AAP.
 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X