
दिल्ली में तेज हवा और बारिश ने गर्मी से दी राहत, कई जगह पर उखड़े पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित
नई दिल्ली, 22 मई। देश की राजधानी में भारी बारिश, तेज आंधी के चलते एक तरफ जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ कई जगहों पर पेड़ टूट गए, बिजली के तार टूट गए और बिजली कट गई। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली, जिसके चलते कई जगहों पर बिजली की सप्लाई बंद हो गई। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरे दिल्ली, एनसीआर, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी के आसपास 60-90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज और मध्यम बारिश जारी रहेगी, साथ ही गरज के साथ बौछारे भी इन इलाकों में देखने को मिलेगी।

तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे रास्ता बाधित हो गया। धौला कुंआ में पेड़ टूटने से सड़क पर संचालन बाधित हो गया है। जनपथ सहित कई जगहों पर हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से दिल्ली में चिलचिलाती धूप हो रही थी, उसने गर्मी को काफी बढ़ा दिया था। लोगों का सड़क पर निकलना दूभर था। लेकिन आज हुई बारिश ने निसंदेह लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत देने का काम किया है।
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि तेज हवा और बारिश का सबसे बड़ा असर जमीन का पारा कम करने में हुआ है। आज सुबह 5.40 बजे से 7 बजे के बीच पारा 11 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। पारा 29 डिग्री सेल्सियस के कम होकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों दिल्ली में पारा काफी बढ़ गया था, पिछले कुछ दिनों से यहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। लेकिन आज हुई बारिश की वजह से पारा नीचे आया है और यह 40 डिग्री तक पहुंच गया है। तेज हवा और बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि यात्री एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी हासिल कर लें, जिससे कि उन्हें दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
#WATCH | Strong winds and rain lash parts of National Capital. Early morning visuals from Janpath. pic.twitter.com/8shwyQVGBq
— ANI (@ANI) May 23, 2022
#WATCH | Early morning breezy showers in the National Capital as it gets a breather from the intense heat.
Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/zj6nS8TZB5
— ANI (@ANI) May 23, 2022