क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देवेंद्र झाझड़िया से फिटनेस पर चर्चा करेंगे PM मोदी, हाथ कटने के बाद ओलंपिक में बनाए विश्व रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट को एक साल पूरा हो गया है। इसकी पहली सालगिरह 24 सितंबर 2020 को मनाई जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों से रूबरू होंगे। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमण व समेत राजस्थान के एथलीट देवेंद्र झाझड़िया समेत कई जाने-माने लोग शामिल हैं।

देवेंद्र झाझड़िया ने तोड़ा था खुद का विश्व रिकॉर्ड

देवेंद्र झाझड़िया ने तोड़ा था खुद का विश्व रिकॉर्ड

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिटनेस पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त करने वाले देवेंद्र झाझड़िया की जिंदगी संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। ये पैराओलंपिक से दो बार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि पैराओलंपिक में दूसरा स्वर्ण भी इन्होंने खुद का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया है।

अमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबीअमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबी

क्या है फिट इंडिया डायलॉग

बता दें कि देश में लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस पहल पर अमल करने की जिम्मेदारी खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को सौंपी थी। फिट इंडिया मूवमेंट की मुहिम के तहत देशभर के लोग सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर तस्वीरें व ​वीडियो शेयर करते रहते हैं। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह कोरोना वायरस के कारण अगस्त की बजाय अब 24 सितम्बर को मनाई जा रही हैं।

 बचपन में इसलिए काटना पड़ा था देवेंद्र झाझड़िया का एक हाथ

बचपन में इसलिए काटना पड़ा था देवेंद्र झाझड़िया का एक हाथ

वंन इंडिया हिंदी बातचीत में देवेंद्र झाझड़िया बताते हैं कि वर्ष 1989 में मैं आठ साल का था। तब एक पेड़ पर चढ़ने के दौरान करंट की चपेट में आ गया था। चिकित्सकों ने खूब इलाज किया। आखिर बायां हाथ काटना पड़ा। उस वक्त चाहता तो मैं भी खुद से हार मान लेता, लेकिन मैंने हालात से लड़ने की ठानी। स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ एक हाथ से भाला उठाया, जिसे जेवेलिन थ्रो के नाम से भी जाना जाता है। कोच आरडी सिंह ने मेरी प्रतिभा को निखारा और नतीजा सबके सामने है। पैराओलंपिक से दो बार गोल्ड मेडल ले आया।

इंजीनियर ने 87 साल पुराने पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर, टहनियां बनीं डाइनिंग टेबल-टीवी स्टैंडइंजीनियर ने 87 साल पुराने पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर, टहनियां बनीं डाइनिंग टेबल-टीवी स्टैंड

 चूरू के रहने वाले हैं देवेंद्र झाझड़िया

चूरू के रहने वाले हैं देवेंद्र झाझड़िया

बता दें कि देवेंद्र झाझड़िया राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के गांव जयपुरिया खालसा पोस्ट हड़ियाल के रहने वाले हैं। यहां के रामसिंह झाझड़िया व जीवनी देवी के घर 10 जून 1981 को झाझड़िया का जन्म हुआ। राजगढ़ के गांव चिमनपुरा निवासी मंजू झाझड़िया से वर्ष 2007 में शादी हुई। मंजू कब्बडी खिलाड़ी है। इनके बेटी जिया व बेटाया काव्यान है। इनके अलावा देवेंद्र झा​झड़िया के दो भाई महेन्द्र व जोगेंन्द्र और बहन मायापती, धनपती, किरोड़पती और नीरमा है। वर्तमान में देवेन्द्र झाझड़िया जयपुर के मुरलीनगर स्थित सूर्यानगर में रहते हैं।

देवेंद्र झाझड़िया का खेल व रिकॉर्ड

देवेंद्र झाझड़िया का खेल व रिकॉर्ड

- 8वीं फेसपिक गेम्स बुसान 2002 (पैरा एशियन) में स्वर्ण पदक के साथ नया विश्व रिकॉर्ड

- ब्रिटिश ओपन एथलेटिक्स चैम्पियशिप 2003 में जेवलिन थ्रो, ट्रिपल जम्प और शॉट पुट में स्वर्ण पदक
- एथेंस पैरालंपिक गेम्स 2004 में जेवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और व्यक्तिगत रूप से पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
-9वीं फेसकिप गेम्स कुआलालम्पुर 2006 (पैरा एशियन) जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक व रिकॉर्ड
-आईडब्यूएएस वर्ल्ड गेम्स ताइपेई ताइवान 2007 में जेवलिन थ्रो में रजत पदक
-आईडब्यूएएस वर्ल्ड गेम्स बंगलौर 2009 में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक व डिस्कस थ्रो में रजत पदक
-वर्ल्ड चैम्पियशिप लियोन फ्रांस 2003 जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल कर चैम्पियशिप का नया रिकॉर्ड बनाया।
-पैरा एशियन गेम्स इंचियोन कोरिया 2014 में रजत पदक -आईपीसी वर्ल्ड चैम्पियशिप दोहा 2015 में रजत पदक -पैरालंपिक रियो डे जेनेरियो 2016 में स्वर्ण पदक के साथ खुद का एथेंस का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

देवेन्द्र झाझड़िया को मिले अवार्ड

देवेन्द्र झाझड़िया को मिले अवार्ड

-3 दिसम्बर 2004 में राष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

-2004 में महाराणा प्रताप राज्य खेल पुरस्कार
-29 अगस्त 2005 में अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए।
-2005 में पीसीआई उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार।
-2014 में पद्मश्री और पैरा स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड -2016 में जीक्यू मैगजीन ने बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा -29 अगस्त 2017 को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

दूदा राम हुड्डा : 14 साल में 14 बार लगी सरकारी नौकरी, गरीबी के कारण शिक्षकों ने उठाया पढ़ाई का खर्चदूदा राम हुड्डा : 14 साल में 14 बार लगी सरकारी नौकरी, गरीबी के कारण शिक्षकों ने उठाया पढ़ाई का खर्च

Comments
English summary
PM Modi will discuss with Devendra Jhajharia in Fit India Dialogue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X