क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना कायर इंसान की निशानी', फीडबैक यूनिट मामले पर बोले मनीष सिसोदिया

फीडबैक यूनिट केस में मनीष सिसोदिया के खिलाफ गृह मंत्रालय ने केस दर्ज कर जांच करने की परमीशन सीबीआई को दे दी है। जिस पर दिल्‍ली डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कायरता की निशानी है।

Google Oneindia News

manishhm

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ फीडबैक यूनिट केस में केस चलाने और जांच करने की अनुमति सीबीआई ने गृह मंत्रालय से मांगी थी। जिसकी परमीशन गृह मंत्रालयल ने बुधवार को सीबीआई को दे दी है । वहीं अब दिल्‍ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्रालय की अनुमति पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए ट्टीट किया है।

दिल्‍ली डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिंदी में ट्टीट करते हुए लिखा

अपने प्रतिद्वंदियों पर फर्जी केस करना एक गिरफ्तार और कायर इंसान की निशानी है। जैसे आम आदमी पार्टी घोषणा, हम पर और भी बहुत से मामले किए जा सकते हैं।

sanjaysingh

गृह मंत्रालय के द्वारा 'फीडबैक यूनिट' कथित जासूसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर आम आदमी पार्टी के तेजतर्रार सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा

अरविंद केजरीवाल और AAP का नरेंद्र मोदी जी को इतना डर सता रहा है कि वो हमें जीने नहीं देना चाहते, मनीष सिसोदिया के पीछे पड़ गए हैं। ये तब से और बौखला गए हैं जबसे हम इनका लाखों करोड़ों का Adani Scam देश के सामने लाए हैं - उसके खिलाफ इनकी CBI, SEBI, ED मौन हैं!

सीबीआई जलाएगी भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत केस

बात दें 'फीडबैक यूनिट' कथित जासूसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल चुकी तो अब सीबीआई उनके खिलाफ इस मामले में केस दर्ज जांच करेगी। दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत केस चलाया जाएगा।

जानें क्‍या है पूरा मामला

दिल्‍ली का विजिलेंस विभाग उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के अंतर्गत आता है और इसी के आधीन काम करता है। विजिलेंस विभाग के अंतर्गत 2015 में फीडबैक यूनिट का गठन किया गया था। विजलेंस की इस यूनिट पर जासूसी का आरोप लगा है, जिसके कारण मनीष सिसोदिया गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद सीबीआई की जांच के दायरे में जा चुके हैं।

PhysicsWallah के सीईओ अलख पांडे और शिवानी दुबे जल्‍द करेंगे शादी, चंद सालों में खड़ी की करोड़ों की कंपनीPhysicsWallah के सीईओ अलख पांडे और शिवानी दुबे जल्‍द करेंगे शादी, चंद सालों में खड़ी की करोड़ों की कंपनी

English summary
Manish Sisodia said on Feedback Unit case, 'It is a sign of a cowardly to file false cases against his rivals'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X