क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाक की क्रिकेट जंग जारी, दिल्ली पसरा सन्नाटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। आज राजधानी की सड़कों पर सुबह के वक्त बहुत कम ट्रैफिक चल रहा है। पार्कों से लोग गायब हैं, जो सुबह सैर करने के लिए इनमें आते हैं। जिंदगी थम सी गई लगती है। कारण वहीं भारत- पाकिस्तान का मैच है। सब तरफ इसी मैच को लेकर बात हो रही है। [क्रिकेट विश्वकप स्पेशल कवरेज]

कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लेकर मोहल्लों के स्थानीयो पार्कों से लोग गायब नजर आए। इनमें सामान्य दिनों की तुलना में 20 फीसदी भी लोग नहीं थे। उधर सड़कों से ट्रैफिक बहुत कम चल रहा है। हर कोई स्कोर पूछ रहा है।

स्कोर पूछते लोग

राजधानी के आईपी एक्सटेंशन में आज हर इंसान मैच की ही बात कर रहा था। अभी तक राजधानी में राजनीति की बातें हो रही थीं चुनावों के चलते। उसे क्रिकेट ने पीछा छोड़ दिया लगता है। आज अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की बातें नहीं हो रही। कोई ये भी बात नहीं कर रहा कि रामलीला मैदान में कितने लोग पहुंचे थे।

मदर डेयरी में सन्नाटा

मदर डेयरी में दूध और सब्जियां लेने के लिए बहुत कम पहुंचे हैं। मयूर विहार निवासी मनोज सहगल ने कहा कि उन्होंने मैच को देखने के लिए शनिवार को ही घर सारा सामान ले लिया था।

आज बहुत से लोगों ने अपनी दूकानों में भी ना जाने का फैसला किया हुआ है। हर्ष विहार में इलेक्ट्रोनिक सामान का शो-रूम चलाने वाले संजय वधावन ने कहा कि वे आज अपने शो-रूम में नहीं जाएंगे। आज मैच देखेंगे घर में ही। बढ़िया सा लंच खाएंगे। आज उनका शो-रूम उनका स्टाफ ही देखेगा। कुल मिलाकार कहा जा सकता है कि आज राजधानी क्रिकेटमय हो चुकी है।

मंदा रहेगा काम

जानकारों का कहना है कि आज राजधानी के बाजारों में भी काम मंदा ही रहेगा। लोग खरीददारी करने की बजाय मैच ही देखेंगे। देश के चोटी के क्रिकेट कोच गुरुचरण सिंह भी आज घर में मैच देख रहे हैं। वे सामान्य दिनों में पार्क में पहुंच जाते हैं। बता दें कि वे द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता है। वे आईपी एक्सटेँशन में रहते हैं।

Comments
English summary
Life in many cities including Delhi has been crippled as India-Pakistan playing in the IIC Cricket world Cup. There are very people in parks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X