क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली हाईप्रोफाइल लूट में दुबई और विंदु दारा सिंह कनेक्‍शन

Google Oneindia News

Delhi robbery case: Vindu Dara Singh & Dubai connection emerging
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह हुई हाईप्रोफाइल डकैती में एक पेच भी है। दरअसल लुटने वाला शख्स हेंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग मामले में आरोपी रहा है और कितनी रकम लुटी, इस बारे में वह पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है कि लुटने वाले को खुद पता ना हो कि उसका कितना लुट गया? वो भी तब जब बात करोड़ों की हो? भला इतनी मोटी रकम कोई कैसे भूल सकता है? शायद भूल सकता है, तब जब उसके पास इन पैसों का कोई हिसाब-किताब ही ना हो।

वहीं इस पूरे मामले में एक खुलासा हुआ है। लूटी गई रकम का मुंबई कनेक्‍शन सामने आ रहा है क्‍योंकि हवाला के कारोबार में कैरियर का काम करने वाले राजेश कालरा का मुंबई के फिल्‍मी दुनिया से संपर्क है। आपको याद होगी कि मुंबई पुलिस ने पिछले साल आईपीएल मैच फिक्सिंग के सिलसिले में बॉलीवुड कलाकार विंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के वक्त वह जिस होंडा सीटी गाड़ी में सवार थे वो राजेश कालरा की कंपनी के नाम रजिस्टर्ड थी। हीरा व्यवसायी राजेश कालरा और डॉलर व्यवसायी राहुल अहूजा की लूटी गई रकम को पुलिस हवाला की बता रही है।

साल 2000 में राजेश का नाम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग मामले में सामने आया था। इसमें राजेश कालरा गिरफ्तार हुआ था और कुछ महीने जेल में भी रहा था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि लूटी गई रकम मुंबई से आई थी। मुंबई से रकम चांदनी चौक के आंगड़ियों के पास पहुंची। आंगड़ियों के नाम कूचा घासीराम और बैजनाथ बताए जा रहे हैं। राहुल और राजेश कालरा ने एक दिन पहले इस रकम को चांदनी चौक से अपने पास मंगा लिया था। दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रकम मुंबई में कहां से आई थी और किन लोगों की है। वहीं दिल्ली पुलिस की करीब 24 टीमें इस काम में दिन-रात लगी हैं।

English summary

 The Lajpat Nagar Rs 8 crore robbery case has taken a new direction with Vindu Dara Singh’s name being involved with the Honda City car of Rakesh Kalra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X