क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

kishore kumar Rajak : बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSP

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यह कहानी है बुलंद हौसलों की। कभी ना हार मानने की। छोटे से गांव से बड़ी कामयाबी हासिल करने की। बेइंतहा मुफलिसी में जीने और फिर मजदूर से अफसर बनने की। गांवों के बच्चे-बच्चे को प्रेरित करने वाली यह सक्सेस स्टोरी है किशोर कुमार रजक की।

किशोर कुमार रजक की सक्सेस स्टोरी

किशोर कुमार रजक की सक्सेस स्टोरी

संघर्ष, मेहनत और सफलता की मिसाल बने किशोर कुमार रजक (Kishor Kumar Rajak) कभी बकरियां चराया करते थे। ईंट-भट्टों पर मजदूरी किया करते थे। कॉलेज में फेल तक हो गए थे, मगर अफसर बनने का ख्वाब हमेशा जिंदा रखा। मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा क्रैक करके कमाल कर दिखाया।

Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?

Recommended Video

kishore kumar Rajak : बकरियां चराने वाले ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, नौकरी छोड़ बने DSP
कौन हैं किशोर कुमार रजक

कौन हैं किशोर कुमार रजक

किशोक कुमार रजक झारखंड (Jharkhand) के बोकारो जिले में चंदनकेर विधानसभा क्षेत्र के गांव बुड्ढीबिनोर के रहने वाले हैं। धनबाद की कोयला खदान में मजदूर दुर्योधन व हाउस वाइफ रेणुका देवी के घर 1986 को जन्मे किशोर कुमार चार भाई व एक बहन में सबसे छोटे हैं। वर्तमान में राजधानी रांची से तीस किलोमीटर दूर खूंटी जिले में बतौर झारखंड पुलिस डीएसपी (Jharkhand Police DSP) कार्यरत हैं।

DSP बेटी को CI पिता ने सबके सामने सैल्यूट कर कहा-'नमस्ते मैडम', मिला यह जवाब तो फोटो हुई वायरलDSP बेटी को CI पिता ने सबके सामने सैल्यूट कर कहा-'नमस्ते मैडम', मिला यह जवाब तो फोटो हुई वायरल

 गरीबी में बीता बचपन, दीये की रोशनी में पढ़ाई

गरीबी में बीता बचपन, दीये की रोशनी में पढ़ाई

Oneindia.Com से बातचीत में किशोर कुमार बताते हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। घर में बिजली नहीं थी। दीया और लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे। गांव के खेतों में धान रोपने के बाद पशुओं के चरने के लिए जगह नहीं बचती थी। ऐसे में किशोर कुमार अपने दोस्त निरंजन, वरुण, सबल आदि के साथ घर से तीन-चार किलोमीटर दूर घने जंगलों में बकरियां व बैल चराने जाया करते थे। यह सिलसिला खेत खाली होने तक जारी रहता था।

6 सगी बहनें बनीं वैज्ञानिक, 4 USA-कनाडा में कर रहीं सरकारी नौकरी, प्रेरणादायी है इनकी पूरी स्टोरी6 सगी बहनें बनीं वैज्ञानिक, 4 USA-कनाडा में कर रहीं सरकारी नौकरी, प्रेरणादायी है इनकी पूरी स्टोरी

ईंट-भट्टों पर मजदूरी वाले दिन आज भी याद

किशोर कुमार कहते हैं कि बकरियां चराने के साथ-साथ ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने वाले वो दिन कभी नहीं भूल सकता। चाचा के साथ ईंट-भट्टों पर मजदूरी करने जाता था। मुझे आज भी याद है उस वक्त भट्टे पर एक हजार ईंट निकालने के चार रुपए और रोड में ईंट भरने के 12 रुपए मिला करते थे। तब कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन अफसर बन सकूंगा, मगर टीचर की सीख ने जिंदगी बदल दी। टीचर ने बोला था कि मजदूरी करोगे तो मजदूर बनोगे और पढ़-लिख लोगे तो अफसर।

राजस्थान में पहली बार: 3 सगी बहनों ने एक साथ ली PHD की डिग्री, शादी के बाद पढ़ाई जारी रख रचा इतिहासराजस्थान में पहली बार: 3 सगी बहनों ने एक साथ ली PHD की डिग्री, शादी के बाद पढ़ाई जारी रख रचा इतिहास

इग्नू से पूरी की कॉलेज की पढ़ाई

किशोर कुमार की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। ऐसी स्कूल जिसकी छत टपकती थी और एक ही कमरे में सभी पांच कक्षाओं को बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई किया करते थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी कर किशोर ने वर्ष 2004 में इग्नू से इतिहास विषय में स्नातक के लिए प्रवेश लिया। वर्ष 2007 में एक सेमेस्टर में फेल हो गए तो हौसला टूटा, मगर फिर मेहनत की और 2008 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

<strong>खिंदाराम कलबी : 6 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 7वीं बार में किया राजस्थान टॉप, माता-पिता निरक्षर</strong>खिंदाराम कलबी : 6 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 7वीं बार में किया राजस्थान टॉप, माता-पिता निरक्षर

 झारखंड से दिल्ली आने के पैसे नहीं थे

झारखंड से दिल्ली आने के पैसे नहीं थे

स्नातक करने के बाद किशोर कुमार रजक यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे, मगर आर्थिक तंगी से राह रोक ली। जान-पहचान वाले ने उधार रुपए तक नहीं दिए। फिर बड़ी बहन पुष्पा देवी ने गुल्लक तोड़ा। उसमें बचत के 4 हजार रुपए निकले। उन रुपयों से किशोर कुमार दिल्ली पहुंचे और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए।

एक ही परिवार की 8 बेटियां बनीं नेशनल प्लेयर, 5 राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल, पिता हैं चरवाहाएक ही परिवार की 8 बेटियां बनीं नेशनल प्लेयर, 5 राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल, पिता हैं चरवाहा

 बनारस की वर्षा को दिल दे बैठे

बनारस की वर्षा को दिल दे बैठे

अफसर बनने का ख्वाब लेकर झारखंड से दिल्ली आए किशोर कुमार यहां नेहरू विहार व गांधी विहार में किराए के मकान में रहते थे। यूपीएससी की कोचिंग का खर्च निकालने के लिए मकान मालिक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे। इस बीच यूपी के बनारस की वर्षा श्रीवास्तव भी किशोर कुमार के साथ यूपीएससी की कोचिंग किया करती थीं। पहले दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने नवंबर 2017 में लव मैरिज कर ली। इनके एक बच्चा है। वर्षा वकील हैं।

गर्भ में जुड़वा बच्चे, फिर भी सुभिता ढिल्लन ने जारी रखी पढ़ाई और कर दिया राजस्थान टॉप, देखें डांस VIDEOगर्भ में जुड़वा बच्चे, फिर भी सुभिता ढिल्लन ने जारी रखी पढ़ाई और कर दिया राजस्थान टॉप, देखें डांस VIDEO

 असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी छोड़ी

असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी छोड़ी

आईएएस या आईपीएस बनने का ख्वाब लेकर दिल्ली आए किशोर कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा 2011 पहले ही प्रयास में 419 रैंक से पास कर ली। आईएएस या आईपीएस तो नहीं बन पाए, मगर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ। वर्ष 2013 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के असिस्टेंट कमांडेंट की एक साल की ट्रेनिंग पर चले गए। तब किशोर कुमार को अहसास हुआ कि उन्हें अफसर बनकर अपने ही स्टेट के लोगों की सेवा करनी चाहिए। ऐसे में छह माह बाद ही ट्रेनिंग बीच में छोड़कर वापस दिल्ली आ गए और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए। यूपीएससी 2015 में साक्षात्कार पहुंचे, मगर इस बार चयन नहीं हुआ।

मां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वींमां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वीं

 झारखंड पुलिस में डीएसपी बने

झारखंड पुलिस में डीएसपी बने

अपने ही स्टेट में अफसर बनने का ख्वाब लेकर किशोर कुमार दिल्ली से झारखंड लौट आए और कोचिंग संस्थान में पढ़ाने लगे। साथ ही स्टेट पीसीएस की तैयारियों में भी जुट गए। साल 2016 में इन्होंने स्टेट पीसीएस परीक्षा पास की और झारखंड पुलिस में डीएसपी बने। फिलहाल झारखंड पुलिस के स्पेशल इंडियन रिजर्व बटालियन (SIRB) में कार्यरत हैं।

तीन सगी बहनों ने पास की UPSC परीक्षा, 2 IAS व तीसरी बनी IRS, अफसरों वाले परिवार की सक्सेस स्टोरीतीन सगी बहनों ने पास की UPSC परीक्षा, 2 IAS व तीसरी बनी IRS, अफसरों वाले परिवार की सक्सेस स्टोरी

Comments
English summary
Kishore Kumar Rajak DSP Jharkhand Police Also Passed UPSC in First Attempt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X