क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नहीं अन्‍ना हजारे हैं केजरीवाल की चुनौती

Google Oneindia News

Is it Now Team Anna Vs AAP?
नई दिल्‍ली। शायद ही किसी ने सोंचा हो कि अन्‍ना हजारे और अरविंद केजरीवाल आमने सामने आ जाएंगे लेकिन अब हालात यही बन गये हैं। किरण बेदी द्वारा खुलकर भाजपा को समर्थन करने से कहा जा रहा है कि केजरीवाल को अब टीम अन्‍ना की चुनौती का सामना भी करना होगा। गौर हो कि किरण बेदी ने बयान दिया था कि 2014 में आम आदमी पार्टी को वोट करना मतलब कांग्रेस को वोट करने जैसी बात होगी। नरेंद्र मोदी का पक्ष लेते हुए बेदी ने कहा था कि देश को एक मजबूत ओर सशक्‍त नेतृत्‍व देने के लिए मेरा वोट भाजपा को ही जाएगा। बेदी के इस बयान से टीम अन्‍ना और केजरीवाल के बीच कटुता खुलकर सामने आ गयी है, वहीं अन्‍ना के सहयोगी वी के सिंह भी मोदी के साथ कई मंच साझा कर चुके हैं।

इसके पहले दिल्‍ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने पर किरण बेदी ने इच्‍छा जताई थी कि भाजपा और 'आप' को मिलकर सरकार बनानी चाहिए, लेकिन केजरीवाल ने कांग्रेस का समर्थन लिया। किरण टीम अन्‍ना की प्रमुख सदस्‍य हैं अत: उनके बयान को अन्‍ना से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं आम जनता में अन्‍ना हजारे, केजरीवाल से अधिक विश्‍वसनीय है, अत: केजरीवाल को अन्‍ना की खिलाफत मुश्किल पड़ सकती है।

यह भी ध्‍यान देने योग्‍य है कि केजरीवाल टीम के प्रमुख सदस्‍य प्रशांत भूषण राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विवादास्‍पद बयान दे चुके हैं, उन्‍होने नक्‍सली क्षेत्रों और कश्‍मीर में जनमत संग्रह के आधार पर सेना तैनात किये जाने की बात कही थी। जिसने टीम केजरीवाल की राष्‍ट्रीय मुद्दों पर अपरिपक्‍वता उजागर कर दी। इसके कारण 'आप' को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। केजरीवाल टीम के बारे में नब्‍बे के दशक में कश्‍मीर में विद्रोह को रोंकने के लिए तैनात रहे मेजर जनरल जी डी बख्‍शी का कहना कि शहरी मध्‍ययम वर्ग को प्रभावित करने के लिए केजरीवाल के पास सिर्फ 'भ्रष्‍टाचार' ही मुद्दा है। उन्‍हें राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को भी समझना चाहिए। हम मिश्र या ट्यूनिशिया जैसी क्रांति नहीं चाहते हैं।

केजरीवाल ने आज मीडिया में कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव भाजपा और 'आप' के बीच लड़े जाएंगे लेकिन उनके सामने विदेश नीति और अर्थव्‍यवस्‍था जैसी बड़ी चुनौतियां होंगी। इन समस्‍याओं से निपटने के लिए उनकी क्‍या योजना है इसका भी उन्‍हें खुलासा करना होगा। राजनीतिक पंडितों के अनुसार 'आप' लोकसभा में अधिकतम पचास सीटें ही ला सकती है फिलहाल केजरीवाल के सामने चुनौती टीम अन्‍ना ही है।

Comments
English summary
In a statement team Anna's member Kiran Bedi stated that any vote for Aam Aadmi Party would be synonymous to voting for Congress. Is Team Anna new challenge for Arvind Kejriwal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X