क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPS संदीप मित्‍तल का Tweet-'पत्नी जलेबी नहीं खाने देती', पत्नी का Reply-' आज आप घर आओ...'

जानिए कौन हैं IPS संदीप मित्‍तल जिन्हें वाइफ नहीं खाने देती जलेबी? ट्विटर पर छलका अफसर का दर्द

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 जुलाई। आईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनके ट्वीट अक्सर सुर्खियां बनते हैं। ऐसा ही इनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो पत्नी-पत्नी के बीच नोकझोंक और दोनों के रिश्ते में मिठास घोलने वाला है।

जलेबी के बारे में डॉ. संदीप मित्तल का ट्वीट

जलेबी के बारे में डॉ. संदीप मित्तल का ट्वीट

दरअसल, डॉ. संदीप मित्तल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, जिसमें उनका जलेबी प्रेम के साथ ही दर्द भी छलका। ट्वीट में उन्होंने जलेबी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती'

आईपीएस संदीप मित्तल के ट्वीट पर मजेदार रीएक्शन

आईपीएस संदीप मित्तल के ट्वीट पर मजेदार रीएक्शन

17 जुलाई को किए आईपीएस संदीप मित्तल के इस ट्वीट पर यूजर्स के काफी मजेदार रीएक्शन आए। लोगों ने भी अपने यहां की जलेबियों की तस्‍वीरें शेयर करते हुए उन्‍हें ललचाया। कुछ यूजर्स ने कहा कि 'भाभीजी परिवार का भला सोचते हुए मना करती होंगी।'

पत्नी ने धमकाने वाले लहजे में जवाब दिया

मजा तो तब आया जब खुद आईपीएस मित्तल की पत्नी डॉ. रिचा शर्मा ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। डॉ. रिचा शर्मा ने पति आईपीएस संदीप मित्तल ट्वीट पर धमकाने वाले लहजे में जवाब दिया और लिखा कि 'आज आप घर आओ...।'

यूजर्स ने भी खूब मजे लिए

आईपीएस संदीप मित्तल के ट्वीट पर उनकी पत्नी के रिप्लाई के बाद लोगों ने भी खूब मजे लिए और उनके ट्वीट पर मीम्स बनाकर शेयर किए। एक यूजर ने तो लिखा कि 'भारतीय पुलिस सेवा के वीर किसी भी परिस्थिति से निबटने में पूरी तरह सक्षम हो, प्रशिक्षण ही ऐसा होता है, आज उसी प्रशिक्षण का इम्तिहान है। अन्य यूजर कहते हैं कि ऐसी परिस्थिति में हार जाना ही एक विकल्प है।

 ​बीमार पिता की दाढ़ी की तस्वीर भी हुई थी वायरल

​बीमार पिता की दाढ़ी की तस्वीर भी हुई थी वायरल

इससे पहले पिछले साल संदीप मित्तल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 7 अक्टूबर को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बिस्तर पर बैठकर अपने पिता की दाढ़ी बना रहे थे। तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। महज दो दिन में ही इस तस्वीर को 3 हजार 900 बार रीट्वीट किया गया था।

तमिलनाडू कैडर के आईपीएस हैं डॉ. संदीप मित्तल

तमिलनाडू कैडर के आईपीएस हैं डॉ. संदीप मित्तल

डॉ. संदीप मित्तल भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर पुलिस अफसर हैं। तमिलनाडू कैडर के वर्ष 1995 के आईपीएस संदीप मित्तल एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। इन्हें साइबर सिक्यूरिटी में एक्सपर्ट माना जाता है। ये भारतीय संसद भवन के सुरक्षा सचिव भी रह चुके हैं। कई वीरता पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। विश्व की तमाम विश्वविद्यालयों से इन्हें कई मानद उपाधियां मिल चुकी हैं। संदीप ​मित्तल व ऋचा मित्तल की शादी 24 साल पहले हुई थी।

Abhishek Yadav IPS : मुजफ्फरनगर के SSP अभिषेक यादव ने खोली यूपी की पहली 'पुलिस लाइब्रेरी', जमकर हो रही सराहनाAbhishek Yadav IPS : मुजफ्फरनगर के SSP अभिषेक यादव ने खोली यूपी की पहली 'पुलिस लाइब्रेरी', जमकर हो रही सराहना

Comments
English summary
IPS Sandeep Mittal's Tweet Wife does not let me eat Jalebi Wife reply Aaj Aap Ghar Aao
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X