क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Trends 2020 : वो 5 IPS जो सुर्खियों में रहे, कोई रातों-रात बना करोड़पति, किसी ने दफ्तर में की शादी

Google Oneindia News

IPS In Google Trends 2020 : नई दिल्ली। साल 2020 बीत रहा है। नया साल 2021 आने में चंद दिन शेष हैं। ऐसे में इन दिनों सालभर की सुर्खियां फ्लैशबैक के रूप में खबरें बन रही हैं।

Navjot Simi, Navneet Sikera, Mohita Sharma, Manilal Patidar, Vinay Tiwari

हम भी आपको उन पांच आईपीएस अधिकारियों के बारे में बता रहे हैं, जो साल 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं। इनमें से किसी आईपीएस का 'भौकाल' रूप दिखा तो कोई रातों-रात करोड़पति बन गया। इन्हीं में से एक आईपीएस ने बेहद सादगी से दफ्तर में ही शादी भी रचाई।

नवजोत सिमी, आईपीएस, बिहार कैडर

नवजोत सिमी, आईपीएस, बिहार कैडर

देश में बेहद खूबसूरत महिला आईपीएस अफसरों में से एक नवजोत सिमी साल 2020 में सर्वाधिक सर्च की गईं। वजह ये है इन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन आईएएस तुषार सिंगला से उनके दफ्तर में लव मैरिज की थी। बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी और पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी तुषार पंजाब के रहने वाले हैं। 21 दिसम्बर 1987 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्मी नवजोत सिमी ब्यूटी विद ब्रेन हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ये अपनी कार्यशैली के अलावा अपने लुक्स के लिए भी चर्चित हैं। सोशल मीडिया में अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

नवनीत सिकेरा, आईपीएस, यूपी कैडर

नवनीत सिकेरा, आईपीएस, यूपी कैडर

6 मार्च 2020 को 'भौकाल' नाम से वेब सीरीज रिलीज हुई थी। 'भौकाल' वेब सीरीज की कहानी यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस नवनीत सिकेरा के उस समय के कार्यकाल पर आधारित थी जब वे यूपी के मुजफ्फरनगर में बतौर एसएसपी तैनात थे। उस वक्‍त वहां रंगदारी, किडनैपिंग और मर्डर आम बात थी। अपराधी बेखौफ थे। नवनीत सिकेरा की तैनाती के बाद स्‍थानीय गैंग का खात्‍मा हो गया और क्राइम डिस्‍ट्रिक्‍ट के तौर से पहचान बना चुका मुजफ्फरनगर एक शांत जिले में बदल गया। आईपीएस नवनीत सिकेरा अब तक 60 से ज्‍यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। नवनीत सिकेरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

विनय तिवारी, आईपीएस, बिहार कैडर

विनय तिवारी, आईपीएस, बिहार कैडर

साल के तीन माह ही बीते थे कि कोरोना वायरस महामारी घोषित हो चुका था। तब लॉकडाउन, क्वारंटीन जैसे शब्द खूब सुनने को मिले। फिर जैसे तैसे आधा साल बीता कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह केस और कोरोना महामारी के चलते बिहार कैडर के आईपीएस विनय तिवारी सुर्खियों में आए। हुआ यह था कि मूलरूप से बिहार के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की जांच करने के लिए बिहार पुलिस की ओर से आईपीएस विनय तिवारी मुम्बई गए थे। उस समय कोरोना का खौफ ज्यादा था। आईपीएस तिवारी को बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने क्वारंटीन कर दिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। इस मामले में तिवारी ने बिहार सरकार की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।

मोहिता शर्मा, आईपीएस, जम्मू कश्मीर कैडर

मोहिता शर्मा, आईपीएस, जम्मू कश्मीर कैडर

नवंबर 2020 में आईपीएस मोहिता शर्मा अचानक सुर्खियों में आईं। वजह यह थी कि ये रातों-रातों करोड़पति बन गई थीं। दरअसल, आईपीएस मोहिता शर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट तक पहुंच गई थीं। 15 सवालों के सही जवाब देकर मोहिता ने 1 करोड़ रुपए जीत भी लिए थे। साथ ही केबीसी सीजन 12 में करोड़पति बनने वाली मोहिता शर्मा देश की पहली महिला अफसर थीं। 7 करोड़ के सवाल में उलझने पर मोहिता शर्मा ने गेम क्विट किया था। बता दें कि मोहिता शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। वर्ष 2017 की जम्मू कश्मीर कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। परिवार समेत दिल्ली में रहती हैं।

 मणिलाल पाटिदार, आईपीएस, यूपी कैडर

मणिलाल पाटिदार, आईपीएस, यूपी कैडर

25 नवंबर 1989 को राजस्थान के डूंगरपुर में जन्मे आईपीएस मणिलाल पाटिदार साल 2020 में काफी चर्चा में रहे और अभी हैं। यूपी कैडर के आईपीएस मणिलाल पाटिदार फिलहाल फरार हैं। इन पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा है। दरअसल, मणिलाल पाटिदार यूपी के महोबा में एसपी थे तब सितंबर 2020 में व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या का मामला सामने आया। साथ ही इंद्रकांत की मौत से पहले के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुए, जिनमें एसपी मणिलाल पाटिदार पर छह लाख रुपए प्रति माह रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।

Pankaj Choudhary IPS : दूसरी शादी करने पर बर्खास्त हुए पंकज चौधरी को राहत, SP से बने थे BSP नेताPankaj Choudhary IPS : दूसरी शादी करने पर बर्खास्त हुए पंकज चौधरी को राहत, SP से बने थे BSP नेता

Comments
English summary
Five IPS officers topped Google trends in 2020 Navjot Simi, Navneet Sikera, Mohita Sharma, Manilal Patidar, Vinay Tiwari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X