दिल्ली में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली, 22 मई। दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई है। इस बार बजरंग चौक स्थित भालसवा डेयरी में लकड़ी के गोदाम में आग लगी है। रिपोर्ट के अनुसार यह आग शनिवार देर रात लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की। फायर विभाग ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिश चल रही है। हालांकि यह पता नहीं लग सका है कि आग किस वजह से लगी है। प्रसाद नगर फायर स्टेशन के सब ऑफिसर प्रसाद मीणा ने बताया कि हमे रात 10.11 बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद हमने बहुत तेजी से काम किया और आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग अब नियंत्रण में है।

गर्मी के मौसम में दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। भलस्वा लैंडफिल साइट के करीब स्थित स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी के फर्नीचर मार्केट में लगी आग से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन आग इतनी भयावह थी कि 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कई दुकानें इस भीषण आग में जलकर खाक हो गई। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।