क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत लौंटी देवयानी, लेकिन लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Google Oneindia News

devyani khobragade
नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक देवयानी खोबरागड़े का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। वीज़ा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के मामले में न्यूयॉर्क में गिरफ्तार हुईं भारतीय राजनयिक देवयानी कल रात दिल्ली वापस लौट गईं। पूरी राजनयिक छूट मिलने के बाद देवयानी को भारत सरकार ने वापस बुला लिया और अब वो विदेश मंत्रालय में तैनात रहेंगी।

लेकिन भारत लौटने के बावजूद देवयानी को राहत नहीं मिली है। उनपर गिरफ्तारी की तलवार अब भी लटकी हुई है। वहीं, देवयानी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज रहेगा और अमेरिका में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा सकता है। वहीं इस मामले में कड़ा रुख अपनाए भारत ने भी देवयानी के बराबर का रसूख वाले अमेरिकी राजनयिक को वापस अमेरिका भेजने को कहा है।

मीडिया का धन्यवाद करते हुए देवयानी के खेबरागड़े ने कहा कि भारत में उनके सहयोग के लिए वो मीडिया और सरकार की शुक्रगुजार है। देवयानी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे उनके पिता उत्तम खोबरागड़े ने कहा कि वो अपनी बेटी को वापस देखकर बहुत खुश हैं और सबका धन्यवाद करते हैं।

इसके बाद देवयानी अपने पिता के साथ लाल बत्ती गाड़ी में बैठकर महाराष्ट्र सदन पहुंच गईं। देवयानी मीडिया के सवालों से लगातार बच रही थीं। महाराष्ट्र सदन में उन्होंने अमेरिका में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में कुछ भी बोलने से मना किया लेकिन इस मुश्किल वक्त में साथ खड़े अपने देश का शुक्रिया अदा किया।

लेकिन देवयानी की वतन वापसी के साथ भारत-अमेरिकी संबंध पटरी पर नहीं लौट रहे हैं। जैसे को तैसा के तहत भारत सरकार ने भी अमेरिकी दूतावास से कहा है कि वो देवयानी की रैंक के अपने एक अफसर को दिल्ली में दूतावास से हटाए।

Comments
English summary
The United States said senior Indian diplomat Devyani Khobragade, who returned to New Delhi, no longer enjoys immunity and she and Indian government were told that an arrest warrant might be issued against her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X