क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली के अंदर हर चार घंटे में होता एक महिला से बलात्‍कार और हर दिन चोरी होती है 21 गाड़ियां

पिछले साल की तुलना में भले ही वर्ष 2016 में दिल्‍ली के अंदर अपराध घट गए हों। पर फिर भी हर चार घंटें में दिल्‍ली के अंदर एक महिला का बलात्‍कार किया जाता है और हर दिन करीब 21 कारें दिल्‍ली से चोरी हो ज

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले साल की तुलना में भले ही वर्ष 2016 में दिल्‍ली के अंदर अपराध घट गए हों। पर फिर भी हर चार घंटें में दिल्‍ली के अंदर एक महिला का बलात्‍कार किया जाता है और हर दिन करीब 21 कारें दिल्‍ली से चोरी हो जाती हैं। दिल्‍ली पुलिस के हाल में जारी किए गए तथ्‍यों के मुताबिक दिल्‍ली में छेड़खानी के मामलों में 5,328 से घटकर 4,005 के स्‍तर पर आ गए हैं और डकैती की संख्‍या 7,141 से घटकर 4,538 हो गई है। इसके बाद भी हर चार घंटें में दिल्‍ली में एक महिला के संग रेप होता है। पिछले साल जहां दिल्‍ल के अंदर रेप के 2,069 मामले दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2016 में यह मामले घटकर 2,029 के स्‍तर पर पहुंच गए हैं। वहीं पूरी दिल्‍ली में कुल मामलों के दर्ज एफआईआर की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। यह संख्‍या 1.81 लाख से बढकर 1.91 लाख के स्‍तर पर पहुंच गई है। दिल्‍ली के अंदर डकैती के मामलों में सबसे ज्‍यादा कमी आई है। डकैती के मामलों में करीब 35.45 फीसदी की कमी आई है। पुलिस का मानना है कि नोटबंदी के चलते लूट के मामलों में कमी आई है क्‍योंकि नोटबंदी के चलते 500-1000 रुपए के नोट बंद हो गए। इस वर्ष 8 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच लूट के सिर्फ 315 वारदात सामने आई हैं जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह मामले 561 थे।

दिल्‍ली के अंदर हर चार घंटे में होता एक महिला से बलात्‍कार और हर दिन चोरी होती है 21 गाड़ियां

इस साल हत्‍या के मामलों में भी कमी आई है। पिछले साल हत्‍या जैसी वारदात करीब 530 हुई थीं जोकि अब घटकर 490 हो गई हैं। पर फिर भी इस साल कुछ खून पुलिस की नाक के नीचे ही हो गए जो दिल्‍ली पुलिस के लिए शर्म की बात है। मध्‍य दिल्‍ली के राजेंद्र प्‍लेस में हुआ तिहरा हत्‍याकांड हो यह फिर दक्षिणी दिल्‍ली में सीरियल किलर का होना। यह ऐसे मामले हैं जो दिल्‍ली पुलिस के लिए सिर का दर्द ही बने रहे। इस साल नंवबर में ही दिल्‍ली पुलिस को दक्षिणी दिल्‍ली के 10 किलोमीटर के अंदर के क्षेत्र में तीन क्षत-विक्षत शव मिले। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस उस समय भी आलोचना का शिकार हुई जब उसने जेएनयू के छात्रों को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया। दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर ने यह बात स्‍वीकार की थी कि जेएनयू के छात्रों की जमानत का पुलिस अधिकारियों को व‍िरोध नहीं करना चाहिए था। बाहरी दिल्‍ली के प्रशांत विहार इलाके में सबसे ज्‍यादा झपटमारी के मामले सामने आए हैं। वहीं इसी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा 920, भजनपुरा में 630 व्‍हीकल चोरी के मामले सामने आए हैं। ये भी पढ़ें: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस में चोरी, कंप्‍यूटर समेत महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज गायब

चोरी के मामले
वर्ष 2015 में 7,141 मामले
वर्ष 2016 में 4,538 मामले

वाहन चोरी का मामला
वर्ष 2015 में 30,857 मामले
वर्ष 2016 में 36,137 मामले

डकैती के मामले
वर्ष 2015 में 7,141
वर्ष 2016 में 4,538

Comments
English summary
delhi police data says a woman raped every 4 hours and 21 cars stolen every day in 2016
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X