क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBI छापे के बाद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को कहा कायर, मनोरोगी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर सीबीआई ने छापेमारी की है। यह बात स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय ने कही है। यह छापा सीएम ऑफिस में तैनात एक अध‍िकारी से जुड़े दस्तावेज जुटाने के लिये यह छापेमारी की थी। सीएम दफ्तर को सील कर दिया गया है।

सवाल आपसे- सीबीआई ने केजरीवाल को बिना बताये रेड डाल कर गलत किया या सही? अपना जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में दें।

इस खबर के आने के बाद इससे पहले चैनल वाले नमक-मिर्च डालते केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दे दी। केजरीवाल के अनुसार यह रेड करीब एक घंटे तक चली। सीबीआई का कहना है कि यह छापेमारी सीएम के दस्तावेज खंगालने के लिये नहीं है, बल्क‍ि अध‍िकारी राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर रेड डाली गई है।

पढ़ें- 11 दिसंबर को सीबीआई निदेशक ने दिये थे इस रेड के संकेत!

क्या कहा आप के प्रवक्ता आशुतोष ने

पूर्व पत्रकार व आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, "किसी मुख्यमंत्री के कार्यालय पर इस तरह से छापेमारी करना शर्मनाक है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को कोई जानकारी तक नहीं दी गई। यह केवल बदले की राजनीति है, जो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।"

"मैं पूछना चाहता हूं नरेंद्र मोदी से कि व्यापम जैसा घोटाला हो गया, क्या कभी श‍िवराज सिंह के कार्यालय या घर पर कोई छापेमारी की। राजस्थान में इतने घोटाले हुए, तो वसुंधरा राजे के दफ्तर को सील क्यों नहीं किया गया। अगर यह रेड अध‍िकारी के ख‍िलाफ रेड है, तो उसमें मुख्यमंत्री को क्यों नहीं बताया गया," आशुतोष ने कहा।

इस खबर पर एक के बाद एक हो रहे डेवलपमेंट देखें स्लाइडर में-

केजरीवाल का दफ्तर सील

केजरीवाल का दफ्तर सील

सीबीआई ने सचिवालय की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया है। इसी तल पर सीएम ऑफिस है।

नरेंद्र मोदी कर रहे हैं बदले की राजनीति

नरेंद्र मोदी कर रहे हैं बदले की राजनीति

आशुतोष कहते हैं कि मोदी को दिल्ली और बिहार में हार मिली इसलिये वो बदला लेने के लिये ऐसा कर रहे हैं।

कायर हैं मोदी

केजरीवाल ने कहा- मोदी मुझे राजनीतिक रूप से नहीं झेल पाये तो कायरता दिखा रहे हैं।

कायर और मनोरोगी हैं मोदी

केजरीवाल ने कहा- कायर और मनोरोगी हैं नरेंद्र मोदी।

सीबीआई अपनी ड्यूटी कर रही है

सीबीआई अपनी ड्यूटी कर रही है

वेंकैया नायडू बोले सीबीआई अपनी ड्यूटी कर रही है। सरकार का कोई दखल सीबीआई में नहीं है। यह बात केजरीवाल को समझनी चाहिये।

केजरीवाल के ट्वीट

केजरीवाल के ट्वीट

आप देख सकते हैं किस तरह से केजरीवाल ने मोदी पर वार किया।

सीबीआई निदेशक का आदेश

सीबीआई निदेशक का आदेश

सीबीआई ने कहा है कि यह छापा डायरेक्टर के आदेश पर मारा गया था। प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार ले एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाया था, जिसकी जांच जारी है।

ईमानदार राजनीति का खात्मा कर रहे मोदी

ईमानदार राजनीति का खात्मा कर रहे मोदी

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ईमानदारी की राजनीति का खात्मा करना चाहते हैं।

राजेंद्र तो बहाना है- केजरीवाल

केजरीवाल का ट्वीट- राजेंद्र के बहाने मेरे दफ़्तर की सारी फ़ाइल देखी जा रही हैं। मोदी को कौन सी फाइल चाहिये, मुझे बतायें।

Comments
English summary
Delhi Government has claimed that CBI conducted a raid at Delhi Secretariat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X