क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव: 7 फरवरी को वोटिंग, 10 फरवरी को गिनती

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। दिल्ली के चुनावी संग्राम में कूदने के लिए सारे महारथी कमर कस चुके हैं। बस इंतजार था तो चुनाव की तारीखों के ऐलान का जो आज कर दिया गया। सुबह हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्‍ली में चुनाव 7 फरवरी को होगी। वोटों की गिनती 10 फरवरी को की जाएगी।

Assembly elections to be held on February 7 in Delhi

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने सोमवार को ऐलान किया। संपत ने कहा कि दिल्ली में चुनाव सात फरवरी को कराए जाएंगे और मतगणना 10 फरवरी को होगी। चुनाव को लेकर अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है।

70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 1.30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र होंगे, जिनके लिए 11,763 मतदान केंद बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया गया था, जब भाजपा, आप और कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया था।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्‍कर

दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आप ने 28 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि, मई 2014 में संपन्न लोकसभा चुनावों में तस्वीर बिल्कुल पलट गई थी, जब बीजेपी ने दिल्ली में क्लीन स्वीप कर सभी सात लोकसभा सीटें जीत ली थीं।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत और जम्मू कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन के बाद दिल्ली को लेकर बीजेपी का उत्साह चरम पर है। उधर, केजरीवाल भी मोदी रथ रोकने को तैयार हैं।

महज 49 दिन तक सरकार चला पाए थे केजरीवाल

49 दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद केजरीवाल के इस्तीफा दिए जाने के बाद से वहां राष्ट्रपति शासन लागू है। दिसंबर 2013 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के बाहरी समर्थन के साथ दिल्ली में सरकार बनाई थी।

Comments
English summary
Assembly elections to be held on February 7 in Delhi: Election Commission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X