क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aishwarya Verma : जानिए कौन है UPSC का वो Topper पुरुष जिसे महिला माना जा रहा? वजह रोचक

UPSC Topper 2021

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 मई। दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल नतीजे 30 मई 2022 को घोषित किए गए हैं। यूपीएससी 2021 के टॉपर्स में एक पुरुष अभ्यर्थी को महिला माना रहा है। इसकी वजह चौंका देने वाली है।

यूपीएससी 2021 के टॉपर

यूपीएससी 2021 के टॉपर

UPSC Result 2021 में Shruti Sharma, Ankita Agarwal, Gamini Singla और Aishwarya Verma ने शुरूआती के चार स्थानों पर कब्जा जमाया है। कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यूपीएससी की प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ रैंक पर बेटियों ने कब्जा जमाया है।

 टॉपर सूची में महिलाओं का दबदबा

टॉपर सूची में महिलाओं का दबदबा

यह बात सच है कि इस बार UPSC की CSE 2021 के टॉपर्स में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा है, मगर जिस चौथे अभ्यर्थी Aishwarya Verma को महिला माना जा रहा है वो पुरुष अभ्यर्थी है। उसके नाम के उच्चारण की वजह से गलतफहमी हुई है।

नाम अंग्रेजी में लिखे होने से गफलत

दरअसल, चौथा अभ्यर्थी एश्वर्य वर्मा है ना कि एश्वर्या वर्मा। यूपीएससी के रिजल्ट में अभ्यर्थियों के नाम अंग्रेजी में लिखे हैं। ऐसे में एश्वर्य वर्मा को महिला मान लिया गया और खबरें भी वायरल हो गईं कि चारों स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा है।

कौन हैं टॉपर एश्वर्य वर्मा?

कौन हैं टॉपर एश्वर्य वर्मा?

एश्वर्य वर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल की है, मगर ये पुरुष वर्ग में टॉपर हैं। चौथा स्थान हासिल करने वाले एश्वर्य वर्मा मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं। हालांकि ऐश्वय बरेली में अपनी फैमिली के साथ हैं। इन्होंने यूपीएससी के अपने चौथे प्रयास में चौथी रैंक हासिल की है।

आईएएस एश्वर्य वर्मा का परिवार व जीवन परिचय

आईएएस एश्वर्य वर्मा का परिवार व जीवन परिचय

मीडिया से बातचीत में यूपीएससी टॉपर एश्वर्य वर्मा ने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार यूपी के बरेली में रहता है। पिता बैंक ऑफ बड़ोदा में कार्यरत हैं।

- मध्य प्रदेश के उज्जैन के महानंद नगर में एश्वर्य का पुस्तैनी घर है। उज्जैन, कटनी व नीमच से एश्वर्य ने अपनी पढ़ाई पूरी की। पंथ नगर उत्तराखण्ड के कॉलेज से साल 2017 में बीटेक इलेक्ट्रिकल की डिग्री प्राप्त की।

- एश्वर्य वर्मा ने बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। तीन दोस्त कृष्णा मोहन सिंह, ललित व अमित कन्नौज ने इनकी तैयारी में काफी मदद की।

-एश्वर्य वर्मा ने यूपीएससी टॉप करने का श्रेय अपने माता-पिता व बाबा महाकाल के आशीर्वाद को दिया है। जल्द ही महाकाल के दरबार उज्जैन में शीश नवाने जाएंगे।

टॉप-10 लिस्ट ( UPSC TOP 10 List )

टॉप-10 लिस्ट ( UPSC TOP 10 List )

1- श्रुति शर्मा

2- अंकिता अग्रवाल
3- गामिनी सिंगला
4- ऐश्वर्य वर्मा
5- उत्कर्ष द्विवेदी
6- यक्ष चौधरी
7- सम्यक एस जैन
8- इशिता राठी
9- प्रीतम कुमार जाखड़
10- हरकीरत सिंह रंधावा


Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18

UPSC 2021 Topper : कौन हैं श्रृति शर्मा, अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला? UPSC 2021 Topper : कौन हैं श्रृति शर्मा, अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला?

Comments
English summary
Aishwarya Verma AIR 4 UPSC 2021 is male candidate from Ujjain, Aishwarya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X