क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरुषि मर्डर केस में बड़ा खुलासा, CBI ने दी थी झूठी रिपोर्ट

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। देश की बहुचर्चित मर्डर केस आरुषि-हेमराज में फैसला हो चुका है। आरोपी माता-पिता को सजा भी सुनाई जा चुकी है, लेकिन फैसले के इतने दिनों बाद इस हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। खुलासा भी ऐसा कि सुन कर आप सन्न रह जाएं। सीबीआई के पूर्व निदेशक की एक चिट्ठी ने ऐसा धमाका किया कि इस केस में नया मोड़ आ गया है।

aarushi murder case

सीबीआई के पूर्व निदेशक अमर प्रताप सिंह ने चिट्ठी लिखकर स्वीकार किया है कि मामले की जांच के लिए बनाई गई सीबीआई की पहली टीम ने हत्याकांड की गलत रिपोर्ट दी थी। उस रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां कीं। इस चिट्ठी में इस बात का खुलासा किया गया सीबीआई की रिपोर्ट को खामियों को नजरअंदाज करते हुए आरुषि के पिता डॉ. राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर को क्लीन चिट दे दी गई थी।

<strong>आरुषि पर फिल्म बनाने के लिए कातिलों को मिला 5 करोड़ का ऑफर!</strong>आरुषि पर फिल्म बनाने के लिए कातिलों को मिला 5 करोड़ का ऑफर!

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आरुषि हेमराज मर्डर केस की जांच कर पहले नोएडा पुलिस ने की, लेकिन बाद में उसे नोएडा पुलिस से सीबीआई के हवाले कर दिया गया। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जांच की गई, लेकिन इस रिपोर्ट में कई खामी पाई गई। इसी रिपोर्ट के आधार पर तलवार दंपति को क्लीन चिट दे दी थी।

<strong>आरुषि हत्‍याकांड: सीबीआई की हार, या कातिल की जीत</strong>आरुषि हत्‍याकांड: सीबीआई की हार, या कातिल की जीत

सीबीआई रिपोर्ट में इस टीम ने हत्याकांड के असली वजहों को छुपाया। तलवार दंपत्तियों को बचाने के लिए सीबीआई ने तीन नौकरों राजकुमार, कृष्‍णा और विजय मंडल को आरोपी घोषित करने की कोशिश की और जबरन उनके बयान भी ले लिए, लेकिन वो उनके खिलाफ चार्जशीट नहीं दाखिल कर पाई। इस रिपोर्ट की खामियों के बाद सीबीआई डायरेक्टर रहे अश्‍विनी कुमार ने नई टीम बनाने का फैसला किया और इसकी कमान एजीएल कौल को सौंपी गई थी। पहले की टीम की खामियों के बाद टीम के चीफ एजीएल कौल ने हत्याकांड की तहकीकात की और मामलसे के तह तक पहुंचकर सच्चाई को उजागर किया। उन्होंने इस हत्याकांड के लिए आरुषि के माता पिता को दोषी करार दिया। बाद में गाजियाबाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Comments
English summary
A former director of the CBI has for the first time admitted to lacunae and loopholes in the investigations conducted by the first CBI team which gave a clean chit to Dr Rajesh and Nupur Talwar in the sensational Aarushi murder case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X