क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार पर इंतजार: 'आप' ने दिल्‍ली की जनता से पूछा, सरकार बनाएं या नहीं

Google Oneindia News

AAP to seek public opinion on govt formation
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। आम आदमी पार्टी के संस्‍थापक अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए 18 मुद्दों पर कांग्रेस के अपना रुख स्पष्ट किए जाने के बाद 'आप' के नेताओं ने आगे की योजना पर विचार करने के लिए आज बैठक किया। बैठक समाप्‍त होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि वो दिल्‍ली में सरकार बनाने का फैसला सोमवार को करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्‍य राजनीतिक पार्टियों की तरह बंद कमरे में फैसले नहीं लेती इसलिये हम सरकार बनाए या ना बनाए इसका भी फैसला जनता करेगी।

केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी दिल्ली की जनता को चिट्ठी लिख रही है। इस चिट्ठी की 25 लाख प्रतियाँ बांटी जाएंगी जिसमें उनका राय मांगा जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के फ़ेसबुक पेज और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना राय दे सकती है। वहीं YES या NO लिखकर 08806110335 नंबर पर भेज सकती है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में जनता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी। चिट्ठी में केजरीवाल ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जिम्मेदारी से भाग नहीं रही है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की राय लेगी।

केजरीवाल ने कहा कि रविवार तक उनकी पार्टी इस तरह से लोगों की राय स्वीकार करेगी। उसके बाद सोमवार को सरकार बनाने के मसले पर फैसला लेगी। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार नगर निगम वार्डो में जाकर जनसभा करेंगे और वहां यह पत्र पढ़ कर सुनाएंगे और जनता की राय मांगेंगे।
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने बीजेपी को भी चिट्ठी लिखी थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जवाब दिया है लेकिन बीजेपी ने नहीं दिया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चिट्ठियों का जवाब तो देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया जा रहा है जो गलत है। आम आदमी पार्टी चंद लोगों की पार्टी नहीं है और अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से समझती है।

Comments
English summary
The Aam Admi Party on Tuesday decided to form a government only after seeking public opinion from the citizens of Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X