नालंदा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में पत्रकार के बेटे की आंखें फोड़कर लाश को गड्ढे में फेंका, गुनहगारों को पकड़ने में जुटी पुलिस

Google Oneindia News

Nalanda news, नालंदा। बिहार में अब पत्रकारों के साथ-साथ उनके घरवाले भी सुरक्षित नहीं है। हाल के दिनों में बिहार में हुए पत्रकारों पर हमले के बावजूद सूबे की सरकार इस ओर गंभीर नहीं है। ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है जहां एक निजी अखबार के नालंदा जिला प्रभारी के बेटे की अपराधियों ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी। अपराधियों ने बर्बरता की हद पार करते हुए पत्रकार के 16 साल के बेटे की दोनों आंखें फोड़ हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

Journalist son brutally murdered in nalanda

मृतक अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नु देश के एक नामी अखबार के नालंदा जिला कार्यालय प्रभारी आशुतोष कुमार आर्य का इकलौता पुत्र था। बताया जाता है कि पत्रकार आशुतोष अपने पूरे परिवार के साथ नालंदा के हरनौत थाना इलाके के हसनपुर स्थित अपने पैतृक गांव में ही रहते थे। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर चुन्नू अपनी मां को क्रिकेट खेलने की बात कह घर से बाहर निकला था। चुन्नू जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद देर रात उसकी लाश गांव के ही एक पानी भरे गड्ढे में फेंकी हुई मिली। चुन्नू की दोनों आंखें फोड़ उसे मौत के घाट उतारा गया था जिसे देख लोग आक्रोशित हो गए।

Journalist son brutally murdered in nalanda

हरनौत थाने की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल हत्या की इस वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद नालंदा जिला पत्रकार संघ के अध्यालश चंद्रमणि पांडेय,सचिव रमाशंकर सिंह सहित तमाम पत्रकारों ने नालंदा एसपी नीलेश कुमार से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। एसपी नीलेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए हत्या में शामिल लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं पीड़ित पत्रकार ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है।

<strong>ये भी पढ़ें-दोस्त के बर्थडे के लिए घर से निकला 12वीं का छात्र, 4 दिन बाद कुएं में मिली लाश</strong>ये भी पढ़ें-दोस्त के बर्थडे के लिए घर से निकला 12वीं का छात्र, 4 दिन बाद कुएं में मिली लाश

Comments
English summary
Journalist son brutally murdered in nalanda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X