मुजफ्फरपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भूख से दम तोड़ चुकी मां को यूं जगाने की कोशिश करता रहा मासूम, देखिए Video

Google Oneindia News

मुजफ्फरपुर। लॉकडाउन के बीच मजदूरों की हालत किसी से छिपी है। काम-धंधा ठप होने के बाद पलायन को मजबूर लाखों मजदूर अभी भी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। कोई 10 दिनों से पैदल चल रहा है तो साइकिल चलाते-चलाते किसी की जांघें छिल गईं। भूखे-प्यासे सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर का सफर और अब गर्मी का कहर। हालात ये हो गए हैं कि मजदूर अब गर्मी और धूप की वजह से दम तोड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के झकझोर कर रख दिया।

मर चुकी मां को जगाने की कोशिश कर रहा मासूम

मर चुकी मां को जगाने की कोशिश कर रहा मासूम

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। यह वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहां एक मासूम बच्चा फर्श पर लेटी अपनी मां से खेल रहा है, उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता की उसकी मां अब हमेशा के लिए सो चुकी है। बच्चा अपनी मां के शरीर पर पड़ी चादर को हटाने की कोशिश करता है कि शायद उसकी मां उठ जाए और उसे अपनी गोद में उठा ले, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होता है। उसे नहीं पता कि मां जिस चादर को ओढ़ कर सोती है वो अब उसका कफन बन चुका है।

भीषण गर्मी में चार से भूखी महिला की मौत

भीषण गर्मी में चार से भूखी महिला की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी महिला की मौत हो गई। मां के पति के हवाले कहा जा रहा है कि गुजरात से शुरू हुआ 4 दिन के लंबे सफर ने उसकी पत्नी की जान ले ली। उसे कटिहार जाना था। उधर, एक मुंबई से एक दर्दनाक दास्तां सामने आई है। यहां अपने गांव जाने के लिए एक महिला चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ी रही। इंतजार लंबा होता गया और आखिरकार कड़ी धूप से उसकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मुंबई में ट्रेन के इंतजार में महिला ने धूप में तोड़ा दम

मुंबई में ट्रेन के इंतजार में महिला ने धूप में तोड़ा दम

दरअसल, नालासोपारा की रहने वाली विद्योत्तमा शुक्ला (57) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जाने के लिए विद्योत्तमा सुबह ही अपने घर से निकली थीं। मुंबई के वसई पश्चिम इलाके के सनसिटी ग्राउंड में वह धूप में बैठी हुई थीं। वह काफी देर से इंतजार में थीं कि ट्रेन आए और अपने गांव के लिए वह रवाना हो सकें। कई घंटों तक चिलचिलाती धूप में गांव जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। सुबह से दोपहर हो गई, लेकिन ट्रेन का कुछ अता-पता नहीं था। दोपहर 2 बजे अचानक वह चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। पुलिस ने इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

35 रोटी या 10 प्लेट चावल व 83 लिट्टी खाते हैं अनूप, क्वारंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाले परेशान35 रोटी या 10 प्लेट चावल व 83 लिट्टी खाते हैं अनूप, क्वारंटाइन सेंटर में खाना बनाने वाले परेशान

Comments
English summary
heart wrenching video of migrants son who trying to wake up dead mother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X