मुजफ्फरनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: सपा नेता की पत्नी सुरैय्या बेगम की गला घोंटकर हत्या, बोरे में बंदकर फेंकी लाश

Google Oneindia News

Muzaffarnagar News (मुजफ्फरनगर)। यूपी के मुजफ्फरनगर में सपा नेता की पत्नी सुरैय्या बेगम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुरैय्या बेगम पिछले 8 दिनों से लापता थी। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपियों की निशानदेही पर महिला का शव बोर में बन्द गंग नहर से बरामद किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला सहित तीन हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

8 दिनों से लापता था सुरैय्या

8 दिनों से लापता था सुरैय्या

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र का है। यहां सुरैय्या बेगम (50) पत्नी सपा नेता चौधरी मेहरबान 18 दिसंबर को इस्लामनगर निवासी महिला से उधार दिए गए रुपये लेने की बात कहकर घर से गई थी। इसके बाद से ही वह लापता थी, जिसकी गुमशुदगी बेटी हुमा ने दर्ज कराई थी। सोमवार को ही परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस ऑफिस पर जमकर हंगामा भी किया था।

एसएसपी ने की थी टीम गठित

एसएसपी ने की थी टीम गठित

बता दें कि सुरैय्या बेगम 2012 में नगर पंचायत खतौली से चैयरमैन पद पर चुनाव भी लड़ चुकी थी। जिस वजह से क्षेत्र में सुरैया के लापता होने से आम जनता में रोष था। परिजनों और समर्थकों द्वारा सुरैय्या बेगम की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी सुधीर कुमार ने गुमशुदा महिला की तलाश के लिए एक स्पेशल टीम गठित की थी।

बोरे में बंद कर गंगनहर में फेंकी थी लाश

बोरे में बंद कर गंगनहर में फेंकी थी लाश

पुलिस टीम ने मोहल्ला इस्लामनगर निवासी जाहिदा, उसके पति नवाब व इमरान को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में सुरैय्या की गला घोंटकर हत्या करने और लाश को बोरे में बंद कर गंगनहर में फेंकने का जुर्म कबूल किया। इस पर पुलिस ने दोपहर बाद हत्यारोपियों की निशानदेही पर गंगनहर से बोरे में बंद सुरैय्या बेगम लाश को बरामद कर लिया, जिसे आनन-फानन में मोर्चरी भेज दिया।

पुलिस ने बताया लेनदेन में हुई थी हत्या

पुलिस ने बताया लेनदेन में हुई थी हत्या

इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लेनदेन के विवाद में सुरैय्या की हत्या की गई है, जिसके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हंगामे की आशंका के चलते पीएसी के साथ ही कई थानों की फोर्स को भी कस्बे में ही तैनात है। सुरैय्या बेगम ने वर्ष 2012 में खतौली नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था।

ये भी पढ़ें:-बाराबंकी में आतिशबाजी बनाने के दौरान विस्फोट, दो की मौत, कई मकान ढहेये भी पढ़ें:-बाराबंकी में आतिशबाजी बनाने के दौरान विस्फोट, दो की मौत, कई मकान ढहे

Comments
English summary
SP leader wife Suraiya Begum murdered in Muzaffarnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X