Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में जुटे किसान, बोले- राकेश टिकैत के हर आंसू का हिसाब सरकार से लेंगे
Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर। दिल्ली के बाद किसान आंदोलन का केंद्र अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में कई पड़ोसी राज्यों के किसान भी जुट रहे हैं। किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर सिसौली पहुंचे हैं। यह भी चर्चा है कि किसान दिल्ली के लिए पैदल मार्च का ऐलान कर सकते हैं।

रातोंरात कैसे बदल गया माहौल
बता दें, 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद किसान आंदोलन ठंडा पड़ता दिख रहा था और पुलिस भी गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाने की तैयारी में थी। लेकिन राकेश टिकैत के रोने के बाद रातोंरात एक बार फिर माहौल बदल गया है। शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और यहां राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया है। गुरुवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने राकेश टिकैत का साथ देने की घोषणा की थी।
'राकेश टिकैत के हर आंसू का हिसाब सरकार से लिया जाएगा'
राकेश टिकैत की रोने के बाद मुजफ्फरनगर में माहौल अब गरमा गया। किसान आंदोलन के समर्थन में अब मुजफ्फरनगर में महापंचायत शुरू हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसान महापंचायत बुलाई गई। किसान नेताओं ने बीजेपी को 2022 और 2024 के चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी दी है। बीकेयू नेता चन्दरबीर फौजी ने कहा कि राकेश टिकैत के हर आंसू का हिसाब सरकार से लिया जाएगा। बता दें, महापंचायत को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिसौली का बाजार बंद है। आस-पड़ोस के जिलों से भी ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों का महापंचायत में शामिल होना जारी है।
UP: गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई फोर्स, एडीजी बोले- बातचीत से ही निकालेंगे हल