मुजफ्फरनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ISI एजेंट बनने के लिए 2 लाख का ऑफर, दुबई से जान बचाकर भारत आया यूपी का युवक

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला दुहेली निवासी एक युवक को क्षेत्र के तीन एजेंट द्वारा ऊंचे ख्वाब दिखाकर दुबई भेज दिया गया। वहां वह पाकिस्तानी ISI एजेंट के चुंगल में फंसने से बच गया। 15 दिन की यातनाएं सहने के बाद युवक बड़ी मुश्किल से निकल पाया।

indian youth escaped from isi agents and returned home from dubai

दरअसल मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र गांव नगला दुहेली निवासी मोनिश पुत्र रियासत अली ने बताया कि वह मई माह की 27 तारीख को अपने क्षेत्र के एजेंट द्वारा दुबई में इलेक्ट्रिशन मिस्त्री के लिए काम करने गया था। मगर वहां मिले एजेंट ने उसे तीन दिन कई कम्पनियों में घुमाया और किसी ने भी उसे नौकरी पर नहीं रखा। फिर बाद में पाकिस्तानी एजेंट ने उसे नौकरी देने के लिये पाकिस्तान भेजने को कहा। मोनिश ने जब उनसे काम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे आईएसआई के लिए काम करना पड़ेगा, जिसकी एवज में उसे दो लाख रुपये महीना दिए जाएंगे।

मोनीश ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, तब उसका एजेंट ने खाना-पीना बन्द कर दिया गया और कई तरह की यातनाएं दी गईं। मोनीश ने बताया उसके साथ चार गोरखपुर के भी युवक ऐसे ही कैद थे। उनको भी यातनाएं दी जा रही थी। लगभग 15 दिन के बाद नमाज पढ़ने के बहाने वह लिए गए वीजा, पासपोर्ट लेकर अपने सगे भाई, जो पहले से ही दुबई में रहता है और कारपेंटर का कार्य करता हैं, के पास पहुंच गया और आपबीती बताई। मोनीश ने बताया कि उसे बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, अल्लाह ने उसे बचा लिया। कुछ दिन भाई के पास रुकने के बाद मोनीश घर पहुंचा और गलत तरीके से विदेश भेजने वाले को खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।

<strong>ये भी पढ़ें-मना करने के बाद भी छिपकर प्रेमी से मिलती थी पत्नी, चाचा के साथ मिलकर पति ने मार डाला</strong>ये भी पढ़ें-मना करने के बाद भी छिपकर प्रेमी से मिलती थी पत्नी, चाचा के साथ मिलकर पति ने मार डाला

Comments
English summary
indian youth escaped from isi agents and returned home from dubai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X